मध्यप्रदेश

Indore News:राकेश शर्मा को बृजलाल द्विवेदी स्मृति साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान, समारोह 2 अप्रैल को – Brijlal Dwivedi Memorial Literary Journalism Award To Rakesh Sharma, Ceremony On 2 April


राकेश शर्मा होंगे सम्मानित
– फोटो : amar ujala digital

विस्तार

साहित्यिक पत्रिका ‘वीणा’ के संपादक राकेश शर्मा को इस वर्ष के बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान दिया जाएगा। समारोह 2 अप्रैल को इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक डॉ. अर्पण जैन ‘अविचल’ ने बताया कि इंदौर प्रेस क्लब में आयोजित इस समारोह की अध्यक्षता मध्य प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश लाल मेहरा करेंगे,जबकि वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश पंकज मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में पत्रिका ‘सरस्वती’ के संपादक रविनंदन सिंह, मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के निदेशक डॉ. विकास दवे और देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर के पत्रकारिता विभाग की अध्यक्ष डॉ. सोनाली नरंगुदे विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

यह दूसरा मौका है, जब ‘वीणा’ के संपादक को पं. बृजलाल द्विवेदी स्मृति अखिल भारतीय साहित्यिक पत्रकारिता सम्मान दिया जा रहा है। इससे पहले वर्ष 2007 में वीणा के तत्कालीन संपादक स्व. श्यामसुंदर व्यास को यह सम्मान प्रदान किया गया था।पुरस्कार के निर्णायक मंडल में नवभारत टाइम्स, मुंबई के पूर्व संपादक विश्वनाथ सचदेव तथा इंदिरा गांधी कला केंद्र, दिल्ली के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी शामिल हैं।

इस साल सम्मानित होने वाले राकेश शर्मा पंद्रह से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं। वे भारत सरकार के श्रम मंत्रालय में 31 वर्ष तक सहायक निदेशक (राजभाषा) के पद पर कार्यरत रहे। उन्हें मध्य प्रदेश साहित्य अकादमी के ‘श्रीकृष्ण सरल’ सम्मान सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए हैं।

 


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!