पिता से प्रेरित होकर बेटी ने अपने जन्मदिन पर किया प्रथम रक्तदान

छतरपुर. रक्तदान जैसे कार्य में जहां परिवार के लोग ही अपनों को रक्तदान से कतराते हैं वहीं कुछ परिवार जन ऐसे हैं जो पीड़ितों की सेवा में तत्पर रहते हैं रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि नगर के देरी रोड निवासी ज्योति इंग्लिश स्कूल के संचालक अनुपम विलियम्स ऐसे ही रक्तदानी जो कि कई वर्षों से लगातार रक्तदान करते आ रहे हैं और जिनकी प्रेरणा से उनका बेटा अर्चित भी रक्तदान करता है और इसी क्रम में उनकी बेटी आर्ची विलियम्स ने अपने 18 वे जन्मदिन पर रक्तदान करने का निर्णय लिया और पिता से प्रेरित होकर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक आकर कैंसर पीड़ित मरीज के लिए रक्तदान किया।
आर्ची विलियम ने रक्तदान करते हुए संदेश दिया कि रक्तदान से डरने की नहीं अपितु जागरूक होने की आवश्यकता है रक्तदान से किसी प्रकार की कोई कमजोरी नहीं आती है मैं भी अपना प्रथम रक्तदान कर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं हम सभी को रक्तदान अवश्य करना चाहिए।