BCCI Annual Contract: जानिए बीसीसीआई किस तरह देता है खिलाड़ियों को सैलरी? क्या होती है A+, A, B और C श्रेणी? | BCCI Annual Contract 2023 Know What is A Plus, A, B, and C Contracts in Cricket Player Category Details in Hindi

A+
श्रेणी
क्या
होती
है?
सबसे
पहले
बात
करते
हैं
बीसीसीआई
की
ए
प्लस
श्रेणी
की,
जिसके
अंदर
आने
वाले
खिलाड़ियों
को
सलाना
7
करोड़
रुपये
सैलरी
में
दिए
जाते
हैं।
इस
लिस्ट
में
टीम
इंडिया
के
कैप्टन
रोहित
शर्मा,
रन
मशीन
विराट
कोहली
और
घातक
गेंदबाज
जसप्रीत
बुमराह
शामिल
हैं,
ये
तीनों
खिलाडी
पिछले
साल
भी
इस
कैटेगरी
में
थे
और
इस
बार
इनकी
जगह
में
कोई
चेंज
नहीं
हुआ
है
लेकिन
इस
लिस्ट
में
इस
बार
एक
और
स्टार
खिलाड़ी
का
नाम
जुड़ा
है,
जिसके
बाद
इस
श्रेणी
में
आने
वाले
खिलाड़ी
तीन
नहीं
चार
हो
गए
हैं
और
ये
चौथे
खिलाड़ी
हैं
ऑलराउंडर
रविंद्र
जडेजा,
जिन्हें
अभी
तक
कंट्रोल
बोर्ड
ने
A
कैटेगरी
में
रखा
था।

A
श्रेणी
क्या
होती
है?
अब
बात
बीसीसीआई
के
A
श्रेणी
की,
जिसमें
खिलाड़ियों
की
सलाना
आय
5
करोड़
रु
होती
है।
इस
लिस्ट
में
हार्दिक
पांड्या,
मो.
शमी,
आर
अश्विन,
ऋषभ
पंत
और
अक्षर
पटेल
शामिल
हैं।
B
श्रेणी
क्या
होती
है?
इस
श्रेणी
के
अंतरगत
आने
वाले
खिलाड़ियों
की
सलाना
आय
3
करोड़
होती
है।
इस
लिस्ट
में
शुभमन
गिल,
चेतेश्वर
पुजारा,
केएल
राहुल,
सूर्यकुमार
यादव,
मोहम्मद
सिराज
और
श्रेयस
अय्यर
है।
गौर
करने
वाली
बात
ये
है
कि
इस
लिस्ट
में
इस
बार
केएल
राहुल
का
नाम
शामिल
हुआ
है,
जो
कि
अभी
तक
A
श्रेणी
में
थे
लेकिन
इस
बार
उनका
डिमोशन
हुआ
है
वो
A
कैटेगरी
से
B
कैटेगरी
में
आ
गए
हैं।
आपको
बता
दें
कि
केएल
राहुल
पिछले
लंबे
वक्त
से
अपनी
खराब
फार्म
से
जूझ
रहे
हैं
और
इस
डिमोशन
की
सबसे
बड़ी
वजह
उनके
बल्ले
का
आशा
के
अनुरूप
ना
चलना
है।

C
कैटेगरी
क्या
होती
है?
C
ग्रेड
में
शामिल
खिलाड़ियों
को
सलाना
एक
करोड़
रुपये
सैलरी
के
रूप
में
दिए
जाते
हैं।
इस
कैटेगरी
में
टीम
इंडिया
के
11
खिलाड़ी
शामिल
हैं,
जिनके
नाम
हैं
उमेश
यादव,
शिखर
धवन,
युजवेंद्र
चहल,
कुलदीप
यादव,
वॉशिंगटन
सुंदर,
संजू
सैमसन,
अर्शदीप
सिंह
शार्दुल
ठाकुर,
ईशान
किशन,
दीपक
हुड्डा
और
केएस
भरत
।

BCCI
ने
बनाया
है
ये
खास
नियम
BCCI
अपना
सालाना
कॉन्ट्रैक्ट
हर
साल
अपडेट
करता
है।
जिस
तरह
से
खिलाड़ियों
को
वेतन
दिया
जाता
है
ठीक
उसी
तरह
से
खिलाड़ियों
को
प्रोत्साहित
करने
के
लिए
बीसीसीआई
ने
टेस्ट
मैच,
वनडे
और
T-20
के
लिए
भी
कुछ
धनराशि
तय
की
है।
एक
टेस्ट
खेलने
के
लिए
प्रत्येक
प्लेयर्स
को
15
लाख
रुपये,
एक
वनडे
मैच
खेलने
के
लिए
6
लाख
रुपये
और
T-20
मैच
खेलने
के
लिए
3
लाख
रुपये
मिलते
हैं।
ये
राशि
खिलाड़ियों
के
सैलरी
से
अलग
राशि
है।
BCCI
देती
है
बोनस
प्राइस
यही
नहीं
अगर
कोई
खिलाड़ी
मैच
में
शतक
मारता
है
या
शानदार
प्रदर्शन
करता
है
तो
बीसीसीआई
उसे
बोनस
भी
देता
है,
TEST
या
वनडे
में
डबल
सेंचुरी
पर
7
लाख,
सिंगल
शतक
पर
5
लाख,
टेस्ट
या
वनडे
में
7
या
10
विकेट
लेने
पर
7
लाख
और
पांच
विकेट
लेने
पर
5
लाख
रु
देता
है।
ओवरॉल
परफॉर्मेंस
पर
भी
मिलता
है
बोनस
इसके
अलावा
अगर
कोई
प्लेयर
लगातार
बढ़िया
खेल
रहा
है
तो
BCCI
उसकी
सैलरी
साल
के
बीच
में
भी
बढ़ा
सकती
है
और
उसने
टीम
के
ओवरॉल
परफॉर्मेंस
पर
भी
बोनस
प्राइस
रखा
हुआ
है।
WBC
2023:
‘गोल्डन
गर्ल’
स्वीटी
बोरा
ने
की
है
कबड्डी
खिलाड़ी
से
शादी,
रोहतक
की
कहलाती
हैं
बहू
Source link