शॉर्ट शर्किट से लगी आग; अंदर फंसे थे किराएदार, पुलिस ने बचाई जान | Fire due to short circuit, tenant trapped inside, life saved from police

ग्वालियर23 मिनट पहले
ग्वालियर में एक किराना शॉप में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के विनय नगर सेक्टर दो की है। आग से करीब पंद्रह से बीस लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने से दुकान के अंदर वाले हिस्से में सो रहे किराएदार और उनका परिवार आग में फंसकर अनहोनी का शिकार होते उससे पहले ही पुलिस ने उनको बाहर निकाला और दमकल अमले की मदद से दुकान की आग बुझाई। लेकिन इससे पहले ही दुकान का पूरा सामान जलकर राख हो गया।
ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के आनंद नगर निवासी सत्येन्द्र सिंह यादव पुत्र सियाराम सिंह यादव किराना कारोबारी हैं। उनकी विनय नगर सेक्टर नंबर दो में संतोषी किराना स्टोर के नाम से शॉप है। सोमवार-मंगलवार दरमियानी रात दुकान का काम खत्म कर वह घर चले गए थे और सुबह साढ़े तीन बजे के करीब जब यहां से पुलिस की एफआरवी गश्त करते हुए निकली तो दुकान से धुआं निकलता दिखाई दिया। पुलिस कर्मियों ने शटर तोड़ा और आग बुझाने में जुट गए, साथ ही दमकल अमले को सूचना दी।
मकान में अंदर थे किराएदार
पुलिस जब आग बुझाने में जुटी थी, तभी पता चला कि जिस दुकान में आग लगी है उसी बिल्डिंग में पीछे की ओर कुछ किराएदार रहते हैं। इसका पता चलते ही पुलिस ने मकान में अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकाला। वहीं मामले का पता चलते ही दमकल अमला मौके पर जा पहुंचा और दो गाड़ी पानी फायर कर आग बुझाई, लेकिन उससे पहले ही दुकान में भरा करीब पंद्रह लाख से ऊपर का सामान जलकर राख हो गया। लेकिन समय पर पुलिस और दमकल के पहुंचने पर आग दूसरे मकानों में पहुंचने से बच गई और एक बड़ी घटना टल गई।
सब जलकर खाक हुआ
किराना कारोबारी सत्येन्द्र सिंह यादव ने बताया कि आग से दुकान में कोई भी सामान नहीं बचा है। उनके सपने और रोजगार दोनों ही जलकर राख हो गया। आग बुझाने व लोगों की जान बचाने में आरक्षक संतराम पाल, सत्येन्द्र धाकड़, पायलट मुकेश शर्मा, आरक्षक दीवान सिंह यादव, माताराम गुर्जर और पायलट पूरन सिंह की सराहनीय भूमिका है।
Source link