सुनील वर्मा एवं अभिनय शर्मा का हुआ तबादला: वकीलों ने मनाया जश्न

छतरपुर। मप्र के राजस्व विभाग में नायब तहसीलदार एवं तहसीलदारों के थोक में तबादले किए हैं। नायब तहसीलदारों को प्रभारी तहसीलदार बनाकर पदोननत किया है वहीं तहसीलदारों को प्रभारी डिप्टी कलेक्टर बनाकर पदोन्नत किया है। छतरपुर जिले से अभिनय शर्मा को प्रभारी तहसीलदार पन्ना पदस्थ किया है। इसी प्रकार सुनील वर्मा को छतरपुर से स्थानांतरित कर प्रभारी तहसीलदार भोपाल भेजा गया है। आनंद कुमार जैन को नायब तहसीलदार से प्रभारी तहसीलदार अशोकनगर भेजा गया है। डॉ. आलोक जैन दमोह से प्रभारी तहसीलदार छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। संदीप श्रीवास्तव शाजापुर से प्रभारी तहसीलदार छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। संदीप कुमार तिवारी सागर से प्रभारी तहसीलदार छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। कु. रंजना यादव दमोह से प्रभारी तहसीलदार छतरपुर पदस्थ किए गए हैं। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में तहसील के अधिवक्ताओं के द्वारा तहसीलदार के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन चल रहा था।तहसीलदार सुनील वर्मा के स्थानांतरण होने पर वकीलों ने मिठाईयां बांटकर जश्र मनाया।