Rising India, Real Heroes: मॉर्डन किसान सुरजीत सिंह, जिनकी आधुनिक सोच ने बदली खेती की तकनीक

पंजाब में धान की खेती काफी होती है, लेकिन पानी की कमी के लिए यहां खेती खतरे में आ गई है. हालांकि यहां सुरजीत सिंह जैसे आधुनिक किसान भी है जो इस समस्या को समझते है और उसका समाधान खोजनी की लगाता कोशिश करते हैं.
सुरजीत सिंह कहते हैं,’ मेरी राय में अगर सोच सही हो तो कोई भी काम असंभव नहीं होता. आज हमारे सामने सबसे बड़ी समस्या है प्रदूषण और पानी की कमी और केमिकल युक्त फर्टिलाइजर.’
सुरजीत सिंह का कहना है कि मैंने इन तीनों समस्याओं को समझा और इन पर काम करना शुरू किया. अगर पानी न बचा तो हमारी जमीन बंज बन जाएगी. पहले धान की खेती में पानी की खपत ज्यादा होती थी, फिर सुरजीत सिंह ने रिज धान खेती की तकनीक की खोज की पानी की खपत को कम किया. अब उनकी इस तकनीक का इस्तेमाल कई किसान कर रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Farming, Rising India
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 20:52 IST
Source link