डिजिटल भास्कर की खबर का हुआ असर, तहसीलदार ने हटवाया कचरे का ढेर; जानिए पूरा मामला | The impact of the news of Digital Bhaskar, Tehsildar removed the pile of garbage; Know the whole matter

- Hindi News
- Local
- Mp
- Rajgarh
- The Impact Of The News Of Digital Bhaskar, Tehsildar Removed The Pile Of Garbage; Know The Whole Matter
राजगढ़ (भोपाल)14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजगढ़ में एक बुजुर्ग अपने घर के सामने के सामने पड़े गोबर और कचरे के ढेर को हटवाने के लिए अधिकारियों के सरकारी दफ्तर के चक्कर लगाता रहा लेकिन जब सुनवाई नहीं हुई तो वहां राजगढ़ से महाकाल मंदिर अर्जी लगाने के लिए पीठ के बल उलटे लेटकर उज्जैन जाने के लिए निकल पड़ा।
दैनिक भास्कर ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन जागा और नायब तहसीलदार ने पंचायत टीम समेत पुलिस बल के साथ गांव में पहुंचकर बुजुर्ग के घर के आगे से कचरे का ढेर हटवाते हुए उसके घर के आगे 13 फिट का रोड बनवा दिया। अब प्रशासन का कहना है कि भेरूलाल को जल्द प्रधानमंत्री आवास का लाभ भी दिया जाएगा।
नायब तहसीलदार ने कहा- दैनिक भास्कर पर देख कर पता चला गंभीर मामला है। जेथली गांव के भेरूलाल गुर्जर है। हमें दैनिक भास्कर से जानकारी मिली कि वो लेटते हुए उज्जैन महाकाल मंदिर जा रहे है क्योकि उनके घर के आगे किसी भेरूलाल नाम के व्यक्ति ने कचरे का ढेर लगा रखा है। चूकि इस मामले में पहले हमारे पास आवेदन भी आया था। उसमें हमने बेदखली का आदेश भी किया था लेकिन वो सामने वाला व्यक्ति अतिक्रमण हटाने के लिए तैयार नहीं था। जब हमने आज दैनिक भास्कर की खबर देखी तो लगा कि मामला गंभीर है तो आज में खुद, पंचायत अमला,और पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचा और वहां जो अमरलाल का कूड़ा है उसे हटवा दिया है और भेरूलाल के घर जाने वाले रास्ते को 13 फीट मुरम डालकर बनवा कर तैयार कर दिया है चूंकि भेरूलाल बहुत गरीब व्यक्ति है और बीपीएल श्रेणी का व्यक्ति है, जिसे लेकर मैंने सरपंच से भी बात की है कि इसको प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिल जाए। जिसको लेकर उसका नाम सूची में जोड़ दिया गया है। जब भी प्रधानमंत्री आवास के लिए अगली लिस्ट जारी होगी उसमें उसका नाम आ जाएगा।
ये है पूरा मामला
राजगढ़ के जीरापुर तहसील के जैथली गांव में 71 वर्षीय बुजुर्ग भेरुलाल का परिवार रहता है, जहां भेरुलाल की पत्नी केसरबाई (60), बड़ा बेटा आनरसिंह और उसकी पत्नी के साथ छोटा बेटा संतराम जो मानसिक कमजोर है। भेरुलाल के दो बेटियां भी है, बड़ी नंदूबाई, और छोटी संतोष बाई जिनकी शादी बहुत पहले हो चुकी है। साल 2021 में गांव के ही अमरलाल सहित गांव के कुछ दबंगो ने अतिक्रमण के उद्देश्य से बुजुर्ग भेरूलाल गुर्जर के घर जाने वाले रास्ते के पास खाली जगह में गोबर का कचरा डालना शुरू किया और कचरा धीरे धीरे ढेर बनता गया।
कचरे से उठती बदबू से परेशान बुजुर्ग ने सरपंच से बात की, सचिव के हाथ जोड़े, जिसके बाद माचलपुर नायब तहसीलदार से शिकायत की, अंत में परेशान होकर 20 सितंबर 2022 को CM HELPLINE पर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद तहसीलदार ने पटवारी को भेज रिपोर्ट बुलवाई थी। पटवारी की रिपोर्ट में यह बताया कि कुछ गांव के लोगों ने बीच रास्ते में रोड़ी बना रखी है जिसको लेकर गांव के एक किसान अमरलाल पर 1 हजार का जुर्माना कर कचरे की रोड़ी (घुड़ा) हटाने के लिए बोला गया था लेकिन हटाया नहीं। जिसके बाद बुजुर्ग ने लेटते हुए उज्जैन महाकाल मंदिर की यात्रा शुरू कर दी थी।

सिर पर गमछे की पगड़ी। तन पर हाफ पेंट और बंडी, उसमें भी जगह-जगह छेद। बिना जूते-चप्पल के चलने से तलवे में पड़े छाले अब गांठ का रूप ले चुके हैं। ये हाल हैं 71 साल के भेरूलाल गुर्जर के। राजगढ़ से 65 किलोमीटर दूर जीरापुर अंचल के जेथली गांव के रहने वाले भेरूलाल के घर के सामने दबंगों ने गोबर और कचरा फेंकना शुरू कर दिया। बदबू के मारे परिवार का जीना मुहाल हो गया। पंचायत से लेकर तहसील और फिर सीएम हेल्पलाइन तक पीड़ा सुनाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। वह बाबा महाकाल के सामने अर्जी लगाने के लिए उज्जैन निकल पड़े। 20 दिन से वे पीठ के बल लेटकर राजगढ़ से उज्जैन की यात्रा पर हैं।
Source link