रोड सेफ्टी की थीम पर हुई कांस्टीट्यूशन क्लब की कार रैली, सड़क हादसों में हर साल जाती है 4 लोगों की जान

नई दिल्ली. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने रविवार को दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब से सालाना कार रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस कार रैली में सांसदों के अलावा रक्षा और अर्ध-सैनिक बलों के अधिकारी, उद्योग जगत के साथ-साथ समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हुए. कार रैली का विषय ‘रोड सेफ़्टी’ अर्थात सड़क सुरक्षा है. सड़क दुर्घटनाओं में हर साल 4 लाख लोगों की मौत हो जाती है और इसी को लेकर इस पर गंभीर चिंता जताई गई है.
कार्यक्रम के शुरूआत में सड़क हादसों में जान गंवाने वाले पूर्व संसद सदस्यों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सांसदों और अधिकारियों को साथ लेकर ऐसी रैलियों की शुरूआत बिहार से बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने की थी. कोरोना के दौरान कांस्टीट्यूशन क्लब ने ही दिल्ली में अर्धसैनिक बलों और सरकारी कर्मचारियों को मुफ्त खाने के पैकेट बांटे थे. कार रैली भी अब कांस्टीट्यूशन क्लब का सालाना जलसा बन चुका है.
रोड नेटवर्क की लंबाई और गुणवत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि: बिरला
इस अवसर पर बोलते हुए स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि देश में रोड नेटवर्क की लंबाई और गुणवत्ता में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है. साथ ही राजमार्ग और सड़कें गिनती, लम्बाई और गुणवत्ता सब में बढ़ रहे हैं. बिडला ने कहा कि जहां मिशन गति शक्ति के माध्यम से लोगों के सामाजिक आर्थिक जीवन में ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़ रही है जो गंभीर चिंता का विषय है.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सुरक्षा के लिए इंजीनियरिंग, enforcement, education और emergency care चार स्तम्भ हैं. इस दिशा में सबसे जरूरी यह है कि हमारे नागरिक इस विषय पर जागरूक हों. सड़क सुरक्षा वास्तव में तभी सुनिश्चित की जा सकती है जब सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ सभी लोग और सिविल समाज भी इस कार्य में सहयोग करे.
हर साल चार लाख लोगों की हो रही मौत
आंकडों के मुताबिक देश में प्रति वर्ष 4 लाख से ज्यादा एक्सीडेंट होते हैं और प्रति वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की इसमें मृत्यु हो जाती है. एक वर्ष के रोड एक्सीडेंट को यदि आर्थिक रूप से आंकलन किया जाए तो यह देश की जीडीपी के लगभग 1 प्रतिशत के बराबर बैठेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: New Delhi news, Om Birla, Road Safety
FIRST PUBLISHED : March 26, 2023, 20:17 IST
Source link