अजब गजब

फ्लिपकार्ट को बनाया ब्रांड, करोड़ों की कमाई का दिया आइडिया, कॉरपोरेट वर्ल्ड में क्यों हैं नंदिता सिन्हा के नाम के चर्चे

हाइलाइट्स

नंदिता सिन्हा जनवरी 2022 में मिंत्रा की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बनीं.
नंदिता सिन्हा को ई-कॉमर्स-एफएमसीजी सेक्टर में 16 वर्ष से ज्यादा का अनुभव है.
उन्होंने फ्लिपकार्ट को ब्रांड बनाने में मदद की और द बिग बिलियन डेज़ सेल चलाई.

Success Story: भारत में Myntra एक पॉपलुर ऑनलाइन फैशन मार्केट प्लेस है. दुनिया की दिग्गज कंपनी वॉल-मार्ट के स्वामित्व वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट Mytra की बागडोर एक महिला संभाल रही है, जिसकी मेहनत और काबिलियत से कंपनी ने तेजी से तरक्की की है. मिंत्रा की सीईओ नंदिता सिन्हा की सक्सेस स्टोरी बेहद दिलचस्प है.

नंदिता सिन्हा जनवरी 2022 में मिंत्रा की चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर बनीं. नंदिता सिन्हा को ई-कॉमर्स और एफएमसीजी सेक्टर में काम करने का 16 साल से ज्यादा का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड में शुरू की और फिर ब्रिटानिया के लिए भी काम किया. नंदिता सिन्हा ई-कॉमर्स स्टार्ट-अप MyBabyCart.com की को-फाउंडर भी रहीं.

ये भी पढ़ें- एशियन बिजनेस वूमन की लिस्ट में 3 भारतीय महिलाओं का दबदबा, जानिए कौन हैं ये

फिल्पकार्ट को दिया ‘बिग बिलियन डेज सेल’ का आइडिया
2013 में नंदिता सिन्हा फ्लिपकार्ट से जुड़ीं. फ्लिपकार्ट ने मिंत्रा का अधिग्रहण किया. नंदिता सिन्हा 8 साल से अधिक समय तक फ्लिपकार्ट के साथ रहीं. इस दौरान उन्होंने कस्टमर एक्वीजिश और डेवलपमेंट वर्क से जुड़े अहम असाइनमेंट को लीड किया. खास बात है कि उन्होंने फ्लिपकार्ट को ब्रांड बनाने में मदद की और द बिग बिलियन डेज़ सेल चलाई.

बता दें कि फिल्पकार्ट की बिग बिलियन डेज सेल काफी लोकप्रिय सेल है, जहां त्योहारी सीजन में ग्राहकों को भारी डिस्काउंट और ऑफर मिलते हैं. इस सेल के जरिए ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फिल्पकार्ट की तगड़ी कमाई होती है. इसलिए इस सेल के आइडिया का क्रेडिट नंदित सिन्हा को उनके टैलेंट को दर्शाता है.

जनवरी 2022 में मिंत्रा से संभालने से पहले नंदिता सिन्हा फ्लिपकार्ट में कस्टमर ग्रोथ, मीडिया एंड इंगेजमेंट की वाइस प्रेसिडेंट रहीं. नंदिता सिन्हा ने आईआईटी, बीएचयू से बी-टेक किया और प्रतिष्ठित फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एफएमएस) से मार्केटिंग एंड स्ट्रैटजी में एमबीए किया. नंदिता मूल रूप से लखनऊ की रहने वाली हैं.

बता दें कि भारत में तेजी से बढ़ रहे स्टार्टअप कल्चर में कई युवा उद्यमी सामने आए हैं, जिन्होंने कम समय में अपनी काबिलियत से ना सिर्फ अपने बिजनेस को खड़ा किया बल्कि एक बेहतर पहचान बनाई है. इस दौड़ में महिला एंटरप्रेन्योर भी पीछे नहीं रही. देश में कई बड़ी कंपनियों की बागडोर लड़कियां संभाल रही हैं. वहीं, कुछ कंपनियों की को-फाउंडर ही युवा महिला उद्यमी हैं.

Tags: Success Story, Successful businesswoman, Womens Success Story


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!