MP NEWS : शिक्षकों की तबादला प्रक्रिया ऑनलाइन एजुकेशन पोर्टल के माध्यम से होगी, जाने आवेदन की लास्ट डेट…

मध्यप्रदेश शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने अपनी ट्रांसफर पॉलिसी जारी कर दी है। तबादला नीति के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों के जिला स्तर पर एवं राज्य स्तर पर तबादले किए जा सकते हैं। मध्यप्रदेश में तबादलों की प्रक्रिया के लिए लास्ट डेट 31 जुलाई 2021 निर्धारित की गई है। स्कूल शिक्षा विभाग की ट्रांसफर पॉलिसी देरी से जारी हुई है परंतु लास्ट डेट नहीं बदली गई है।
नीति के अनुसार शिक्षक संवर्ग के ट्रांसफर आदेश एजुकेशन पोर्टल से ही जारी होंगे एवं संबंधितों को एम-शिक्षा मित्र एप पर उपलब्ध कराएं जाएंगे। वहीं, ज्वॉइनिंग/ रिलिविंग संबंधी कार्रवाई भी पोर्टल के माध्यम से ही होगी। इस संबंध में जारी ऑफलाइन आदेश स्वत: प्रभाव शून्य होंगे। सोमवार को स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमाेद सिंह की तरफ से नीति के संबंध में आदेश जारी किए गए।
मध्यप्रदेश में शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए आवेदन की लास्ट डेट
स्वयं के व्यय पर ट्रांसफर के लिए आवेदन कार्यालय प्रमुख के सत्यापन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) को 18 जुलाई तक प्रस्तुत करना होंगे। दिव्यांगता की स्थिति या गंभीर बीमारी से पीड़ित अथवा विशेष परिस्थिति में शिक्षक संवर्ग के शासकीय सेवकों के आवेदन डाक के माध्यम से अथवा किसी भी स्तर पर सीधे कार्यालय पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे। जिला स्तर पर कार्रवाई होने वाले आवेदनों को छोड़कर बाकी आवेदनों को DEO को परीक्षण कर संवर्ग वार आयुक्त लोक शिक्षण को 19 जुलाई तक भेजना होगा।
एजुकेशन पोर्टल पर स्वीकृत, रिक्त एवं भरे हुए पदों की वर्तमान स्थिति की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी के लॉग इन पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। इस जानकारी को डीईओ को तीन दिन में सत्यापित करना होगा। इसके बाद कोई गड़बड़ी होने पर उसकी जिम्मेदारी उनकी होगी।
सीएम राइज योजना के तहत संचालित विद्यालय, उत्कृष्ट विद्यालय एवं मॉडल स्कूल के पद ब्लॉक किए जाएंगे। इन विद्यालयों में ट्रांसफर के माध्यम से पदस्थापना नहीं की जाएगी। यदि किसी जिले में इन स्कूलों के पदों में ट्रांसफर किया जाएगा तो वह स्वत: शून्य माने जाएंगे।
किसी स्कूल/कार्यालय में किसी रिक्त पद पर जिले एवं राज्य दोनों स्तर से ट्रांसफर आदेश जारी किए जाने की स्थिति में राज्य स्तर से जारी ट्रांसफर आदेश प्रभावशील होगा एवं जिला स्तर से जारी ट्रांसफर आदेश स्वत: प्रभाव शून्य माना जाएगा।
जिले के अंदर किए जाने वाले ट्रांसफर पर प्रभारी मंत्री का अनुमाेदन प्राप्त करने की कार्रवाई 25 जुलाई से 31 जुलाई तक कर आदेश पोर्टल के माध्यम से जारी करना होगा। 31 जुलाई को रात 12 बजे ट्रांसफर के लिए पोर्टल लॉक हो जाएगा।