मध्यप्रदेश

Panic due to sighting of crocodile in Narmada river | नर्मदा नदी में मगरमच्छ दिखने से दहशत: घाट पर स्नान-पूजा न करने की सलाह, एकादशी पर दीपदान नहीं कर पाएं श्रद्धालु – narmadapuram (hoshangabad) News

नर्मदापुरम में सेठानी घाट के सामने और आसपास पिछले 4-5 दिनों से मगरमच्छ (क्रोकोडाइल) दिखाई दे रहा है। जिससे अब सेठानी घाट पर लोगों में दहशत, खौफ का माहौल है। नर्मदा नदी में स्नान करने वालों की संख्या में कमी आ गई है। घाट पर होमगार्ड के अलावा फॉरेस्ट क

.

बुधवार दोपहर 3 बजे फॉरेस्ट कर्मियों ने यह बैनर लगाएं है। एक दिन पहले मंगलवार को मगरमच्छ होने जानकारी होने से स्थानीय लोग तो किनारे पर नहीं पहुंच रहे। दूसरे शहरों से आने वाले लोग अंजान होने से नर्मदा किनारे पर स्नान और पूजन-पाठ दोनों कर रहे है। ऐसे में बड़ी घटना हो सकती है।

सुने पड़ा घाट। लॉकडाउन जैसा नजारा।

नर्मदा नदी में सेठानी घाट पर ऐसा पहली बार है जब पानी में मगर (क्रोकोडाइल) दिखाई दे रहा है। ऐसी संभावना है कि अन्य नदी से बारिश का पानी बह कर नर्मदा तक पहुंच रहा है, जिससे कहीं से बह कर मगरमच्छ नर्मदा में आ गया है। बारिश के पानी से नर्मदा का पानी मठमेला हो चुका है ऐसे में पानी में स्पष्ट दिखाई नहीं पड़ता है, इस स्थिति में सेठानी घाट पर बड़ी घटना घट सकती है।

अनाउंसमेंट बंद, सीटी बजाकर हिदायत दें रहे जवान

सेठानी घाट पर बैरिकेड्स लगाएं गए।

सेठानी घाट पर बैरिकेड्स लगाएं गए।

मगरमच्छ 4-5 दिनों से दिख रहा है। फॉरेस्ट विभाग की तरफ से सोमवार को एडवाजरी भी जारी की गई। मंगलवार को बैरिकेड्स लगाएं गए। बुधवार को बैनर तक लगाएं गए। लेकिन घाट पर बने कंट्रोल रुम से अलाउंसमेंट नहीं किया जा रहा। होमगार्ड जवानों सीटी बजाकर आने वाले श्रद्धालुओं को पानी के करीब ना जाने की हिदायत दे रहें। ऐसे में घाट बड़ा होने से कुछ श्रद्धालु तो बात मान रहे, थोड़ी दूर बैठे श्रद्धालु, लोग होमगार्ड जवानों को इग्नोर कर जान जोखिम में डाल नहा रहे।

विधायक ने सर्च ऑपरेशन और आवागमन पर रोक लगाने के निर्देंश दिए

नर्मदा नदी में सेठानी घाट के पास मगरमच्छ दिखने के मामले पर क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर सीतासरन शर्मा ने संज्ञान लिया। विधायक ने वनमंडल अधिकारी को पत्र लिख कहा कि सेठानी घाट, कोरी घाट, पर्यटन घाट, परमहंस घाट, विवेकानंद घाट,हर्बल पार्क घाट सहित आसपास के घाटों पर स्नान किया जाता है। रोजाना श्रद्धालु मां नर्मदा की पूजन व स्नान करने पहुंचते है। ऐसे में नागरिकों की सुरक्षा के लिए मगरमच्छ को पकड़ने सर्च अभियान चलाया जाएं। इस के लिए कहार समाज के गोताखोरों की मदद ली जाएं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी को भी निर्देशित किया है कि नागरिकों की सुरक्षा के लिए घाट पर आवागमन में तत्काल प्रभाव से रोक लगाई जाए।

फॉरेस्ट विभाग ने जारी की एडवाजरी।

फॉरेस्ट विभाग ने जारी की एडवाजरी।

श्रद्धालु बोले, घाट पर खड़े हो जवान, अनाउंसमेंट किया जाए

श्रद्धालु ओम रघुवंशी ने कहा मगरमच्छ दिखने का पता चला। लेकिन कुछ श्रद्धालु अभी भी घाट पर जानकारी नहीं होने के अभाव में नहा रहे। होमगार्ड व फॉरेस्ट गार्ड की संख्या बढ़ाकर उनकी नीचे नदी किनारे ड्यूटी लगाएं। अनाउंसमेंट बार-बार होना चाहिए।

बचाव के लिए बैनर लगाएं, लोगों को हिदायत दे रहे

डिप्टी रेंजर जगदीश बैरासी का कहना है कि मगरमच्छ दिखने की सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देंश पर हमारी ड्यूटी लगाई गई है। हम व होमगार्ड जवान सुबह से शाम तक लोगों को मगरमच्छ होने से बचाव के लिए घाट से दूर रहने की सलाह दे रहें। मगरमच्छ दिखते की सूचना पर उसका रेस्क्यू भी किया जाएगा।

मगरमच्छ के रेस्क्यू के लिए चंबल सेंचुरी से किया संपर्क

नगरपालिका सीएमओ हेमेश्वरी पटले द्वारा बताया गया कि कलेक्टर के निर्देश पर घाटों पर नागरिकों की सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। मां नर्मदा से मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के लिए स्थानीय वन विभाग और चंबल स्थित सेंचुरी चंबल रिवर पालीघाट भी संपर्क कर रहे है। नागरिकों से कहा कि घाटों पर जाने से पूर्व सावधानी अवश्य बरतें।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!