मध्यप्रदेश

Suspicious death of a female laborer: She had gone to work in Bisrakh police station area of UP, the contractor sent the body without postmortem, Damoh police | यूपी के बिसरख में दमोह की महिला मजदूरी की मौत: ठेकेदार ने बिना पीएम के शव भेजा, दमोह पुलिस ने करवाया – Damoh News


दमोह जिले के देहात थाना क्षेत्र की नरसिंहगढ़ चौकी के भगवा निवासी महिला अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के बिसरख थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गई थी। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। ठेकेदार ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए महिला के शव को दमोह भेज

.

चौकी प्रभारी नरसिंहगढ़ प्रशीता कुर्मी ने बताया कि सोहन अहिरवार अपनी नवविवाहिता पत्नी लक्ष्मी अहिरवार के साथ मजदूरी करने के लिए यूपी के बिसरख थाना इलाके में केल्टेस कम्पनी में मजदूरी करने गए थे, जहां बिल्डिंग की सीढ़ियों से गिरने पर महिला की मौत हो गई थी। ठेकेदार पप्पू ने मृतिका का शव परिजनों के साथ बिना पोस्टमॉर्टम कराए दमोह भेज दिया था। सोमवार को शव गांव आते ही 100 डायल को जानकारी लगी, तो तत्काल आरक्षक कुलदीप ने प्रभारी को खबर की।

इसके बाद परिजनों के साथ शव जिला अस्पताल लाया गया। यहां नरसिंहगढ़ चौकी प्रभारी प्रशीता कुर्मी व तहसीलदार एमपी उदेनिया और ट्रेनिंग नायब तहसीलदार आशुतोष गुप्ता की मौजूदगी शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम कराया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि मर्ग कायम करने के बाद डायरी यूपी भेजी जा रही है। ताकि मौत का सही कारण स्पष्ट हो और यदि कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कार्रवाई हो सके।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!