अजब गजब

पढ़ाई के लिए लेना चाहते हैं लोन, जानें कौन सा बैंक रहेगा बेस्ट? ये रहे सबसे कम ब्याज वाले बैंकों के नाम

हाइलाइट्स

जिस बैंक से सबसे सस्ता लोन मिल रहा हो, उसी से लोन के लिए अप्लाई करें.
वर्तमान में सबसे कम ब्याज दर पर एसबीआई एजुकेशन लोन मुहैया करा रहा है.
7.5 लाख रुपये से ज्यादा राशि वाले एजुकेशन लोन पर सिक्योरिटी देनी होती है.

नई दिल्ली. कई बार कुछ स्टूडेंट्स सिर्फ इसलिए किसी बड़े संस्थान में या विदेश जाकर पढ़ाई नहीं कर पाते हैं, क्योंकि उनके पास महंगी फीस भरने के लिए पैसे नहीं होते हैं. ऐसे में एजुकेशन लोन एक ऐसा ऑप्शन बचता है जिसके जरिए आप अपने सपनों के कॉलेज या यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर सकते हैं. वर्तमान में सरकारी और प्राइवेट बैंकों के अलावा कई नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनीज और अंतरराष्ट्रीय बैंक भी सस्ती दर पर एजुकेशन लोन उपलब्ध कराते हैं.

अगर आप लोन लेकर आगे की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि जिस बैंक या कंपनी से सबसे सस्ता लोन मिल रहा हो, आपको उसी से लोन के लिए अप्लाई करना चाहिए. क्योंकि लोन लेने के बाद आपको उसे वापस भरना होगा और ज्यादा ब्याज दर होने पर आपको ज्यादा बोझ झेलना पड़ेगा. यहां हम आपको सबसे कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने वाले कुछ बैंकों के बारे में बता रहे हैं.

ये भी पढ़ें – IPPB में खोलें प्रीमियम सेविंग अकाउंट, लोन से लेकर डोरस्टेप बैंकिंग की सुविधा

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की ब्याज दरें
मौजूदा समय में सबसे कम ब्याज दर पर एसबीआई एजुकेशन लोन मुहैया करा रहा है. एजुकेशन लोन पर बैंक की सालाना ब्याज दर 8.55 फीसदी से शुरू होती है. एसबीआई से आप 50 लाख रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. इसमें 20 लाख रुपये तक का लोन लेने पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लगती है. वहीं 20 लाख से ज्यादा के लोन पर आपको 10 हजार रुपये की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है. एसबीआई के 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर कोई सिक्योरिटी नहीं है लेकिन लोन की राशि उससे ज्यादा होने पर आपको सिक्योरिटी देनी पड़ेगी.

पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ब्याज दरें
एजुकेशन लोन पर पंजाब नेशनल बैंक की ब्याज दर 8.55 फीसदी से शुरू होती है. इसमें लोन अमाउंट की कोई लिमिट तय नहीं की गई है. आपको जितने पैसे की जरूरत हो उतने पैसे आप लोन के तौर पर ले सकते हैं. पीएनबी में प्रोसेसिंग फीस के रूप में आपको 250 रुपये के साथ जीएसटी देना होता है. इसमें भी 7.5 लाख रुपये तक के एजुकेशन लोन पर कोई सिक्योरिटी नहीं देनी होती है, लेकिन लोन की राशि उससे ज्यादा होने पर आपको सिक्योरिटी देनी पड़ेगी.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) की ब्याज दरें
सबसे कम ब्याज पर एजुकेशनल लोन देने वाले बैंकों की लिस्ट में बैंक ऑफ बड़ौदा भी शामिल हैं. एजुकेशन लोन पर इस बैंक की ब्याज दर 9.15 फीसदी से शुरू होती है. इसमें आप 1.25 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 7.5 लाख रुपये तक के लोन पर इसमें आपको कोई प्रोसेसिंग फीस या सिक्योरिटी नहीं देनी होती है. वहीं लोन की राशि इससे ज्यादा होने पर आपको उसका 1 फीसदी अमाउंट फीस के तौर पर चुकाना पड़ेगा. हालांकि प्रोसेसिंग फीस की अधिकतम राशि 10 हजार रुपये है.

Tags: Bank Loan, Business news, Business news in hindi, Education Loan, Interest Rates, Loan, Sbi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!