सुपरवाइजर, सीडीपीओ विधायक के घर पहुंचे, कहा- एक मजदूर बराबर भी वेतन नहीं मिलता | Supervisor, CDPO reached MLA’s house, said- a laborer does not get equal salary

देवास7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जिले में सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर सीडीपीओ ने भोपाल चौराहा पर एकत्रित होकर मानव श्रृंखला बनाई। देवास विधायक गायत्री राजे पवार के पैलेस तक पहुंचे और उन्हें ज्ञापन दिया। जिसमें उल्लेख करते हुए बताया कि 5 मार्च से प्रदेश संयुक्त मोर्चा मंच के माध्यम से प्रदेश के 52 जिलों में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सुपरवाइजर सीडीपीओ द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में आंदोलन चल रहा है।
महिला बाल विकास में सभी कर्मचारियों को हर विभाग की योजना को साकार करते लाभ देते हैं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका का हर घर से संपर्क कर हर योजनाओं को घर-घर ले जाना, जीरो से 6 वर्ष के बच्चों की देखरेख कर स्वास्थ्य पोषण का ध्यान रखना एवं अनौपचारिक शिक्षा देकर बच्चों तैयार करती आंगनवाड़ी की बहनों को इस महंगाई के समय एक मजदूर के बराबर वेतन नहीं मिलता। जिसमें अपने बच्चों को छोड़कर आंगनवाड़ी के बच्चों पर पूर्ण रूप से उसके पोषण का ध्यान रखती है।
हितग्राहियों को हर योजनाओं का लाभ दिलाने का कार्य, लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृ वंदना योजना को साकार करती हैं फिर भी महिला बाल विकास कर्मचारियों की ओर सरकार का ध्यान नहीं जा रहा है। विधायक ने सभी की मांग मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

Source link