मध्यप्रदेश

कहा- अफसरों को कुछ नहीं समझ रहे अतिक्रणकारी, इन पर कड़ी कार्रवाई हो | Said- the officers are not understanding anything as encroachers, strict action should be taken against them


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Burhanpur
  • Said The Officers Are Not Understanding Anything As Encroachers, Strict Action Should Be Taken Against Them

बुरहानपुर (म.प्र.)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

नेपानगर क्षेत्र के घाघरला सहित आसपास के जंगल को अतिक्रमणकारियों ने बुरी तरह तबाह कर दिया है। अब इस मामले में कांग्रेस चुप्पी साधे बैठी थी, लेकिन अब कांग्रेस नेता वन कटाई के विरोध में खुलकर सामने आ गए हैं।

कुछ दिन पहले बुरहानपुर विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा भैया ने यह मुद्दा विधानसभा में उठाया था। वहीं एक दिन पहले कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय सिंह रघुवंशी नेपानगर पहुंचे थे और कहा था कि अब कांग्रेस भी आंदोलन करेगी। वन कटाई रोकी जाना चाहिए। शुक्रवार को नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से नेपानगर तहसीलदार प्रवीण ओहरिया को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि अतिक्रमणकारियों को जंगलों से खदेड़ा जाए।

ज्ञापन का वाचन करते हुए नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सोहन सैनी ने कहा- अतिक्रमणकारियों ने क्षेत्र का जंगल पूरी तरह तबाह कर दिया है। इसे लेकर प्रशासन को सख्त रवैया अपनाना चाहिए। प्रकाश सिंह बैस ने कहा- अफसर जाते हैं और बिना कुछ कार्रवाई किए वापस लौट आते हैं। ऐसे में अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। वह किसी को कुछ नहीं समझ रहे। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजयसिंह रघुवंशी, ग्रामीण कांग्रेस अध्यख रामकिशन पटेल, जगमीत सिंह जॉली, विनोद पाटिल, योगिता पाटिल, राजेश पटेल सहित काफी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।

कार्रवाई नहीं हुई तो करेंगे आंदोलन

कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि क्षेत्र में बड़े पैमाने पर बाहर से आए अतिक्रमणकारियों ने वनों को तबाह किया है अगर अब भी उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले दिनों में कांग्रेस आंदोलन करेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!