स्पोर्ट्स/फिल्मी

SL vs AFG: 2 जून को श्रीलंका और अफगानिस्तान का पहला वनडे मैच, ये होगी टीम, ऐसे देखें लाइव, जानें पूरा शेड्यूल | Sri Lanka vs Afghanistan 2023 Squads Schedule Where to Watch on TV Online Live Streaming details

SL vs AFG 2023 ODI Live Streaming: आईपीएल के बाद अब अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मजेदार वनडे सीरीज होने वाला है। जिसे फैंस आसानी से देख सकते हैं।

Cricket

oi-Amit Kumar

Google Oneindia News
Sri Lanka vs Afghanistan 2023


Afghanistan
vs
Sri
Lanka
odi
series
2023:

अफगानिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
वनडे
सीरीज
शुरू
होने
में
अब
महज
दो
दिन
का
समय
रह
गया
है।
वनडे
वर्ल्ड
कप
के
लिहाज
से
दोनों
टीमों
केलिए
यह
सीरीज
काफी
महत्वपूर्ण
है।
दोनों
देशों
के
बीच
तीन
मैच
2,
4
और
7
जून
को
खेले
जाएंगे।
जिसके
लिए
दोनों
ही
देशों
ने
टीम
का
ऐलान
भी
कर
दिया
है।


श्रीलंका
ने
किया
टीम
का
ऐलान:

श्रीलंका
और
अफगानिस्तान
के
बीच
तीन
वनडे
मैच
2,
4
और
7
जून
को
आयोजित
किए
जाएंगे।
सीरीज
शुरू
होने
से
चंद
रोज
पहले
ही
श्रीलंका
ने
अपनी
टीम
का
ऐलान
किया
है।
ये
सभी
मुकाबले
हमबनटोटा
में
खेले
जाएंगे।
वर्ल्ड
कप
क्वालीफ़ायर
से
पहले
श्रीलंका
के
लिए
इस
सीरीज
को
जीतना
जरूरी
है।
एक
बार
फिर
श्रीलंका
की
कप्तानी
दसुन
शनाका
करते
दिखाई
देंगे।


यहां
देख
सकेंगे
लाइव
मैच:

अफगानिस्तान
और
श्रीलंका
के
बीच
वनडे
सीरीज
को
भारत
में
सोनी
स्पोर्ट्स
नेटवर्क,
सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
और
सोनी
स्पोर्ट्स
टेन
5
एचडी
पर
देखा
जा
सकता
है।
वहीं
श्रीलंका
में
यह
मुकाबला
सियाथा
टीवी,
श्रीलंका
क्रिकेट
यूट्यूब
चैनल
और
एसएलबीसी
पर
प्रसारित
किया
जाएगा।
जबकि
यूएसए
में
विलो
टीवी
पर
मैच
का
मजा
उठाया
जा
सकता
है।


जानिए
कब
और
कहां
और
कितने
बजे
होंगे
मुकाबले

पहला
वनडे

2
जून,
2023
(सुबह
10
बजे
से,
भारतीय
समनुसार)
(एमआरआईसीएस,
हमबनटोटा)
दूसरा
वनडे-
4
जून,
2023
(सुबह
10
बजे
से,
भारतीय
समनुसार)
(एमआरआईसीएस,
हमबनटोटा)
तीसरा
वनडे-
7
जून,
2023
(दोपहर
2:30
बजे
से,
भारतीय
समनुसार)(एमआरआईसीएस,
हमबनटोटा)


श्रीलंका
की
वनडे
टीम:

दसुन
शनाका
(कप्तान),
पथुम
निशंका,
डिमुथ
करुनारत्ने,
एंजेलो
मैथ्यूज,
चरिथ
असलंका,
धनंजय
डी
सिल्वा,
कुसल
मेंडिस
(विकेटकीपर/उपकप्तान),
सदीरा
समरविक्रमा
(विकेटकीपर),
चमिका
करुनारत्ने,
दुशन
हेमंथा,
वानिंदु
हसरंगा,
लहिरू
कुमारा,
दुश्मंथा
चमीरा,
कसुन
रजीथा,
मथीसा
पथिराना
और
महीश
तीक्ष्णा।

MS Dhoni की इंजरी को लेकर CSK के सीईओ ने दिया बड़ा अपडेट, सर्जरी के लिए अस्पताल में हो सकते हैं भर्ती!MS
Dhoni
की
इंजरी
को
लेकर
CSK
के
सीईओ
ने
दिया
बड़ा
अपडेट,
सर्जरी
के
लिए
अस्पताल
में
हो
सकते
हैं
भर्ती!


अफगानिस्तान
की
वनडे
टीम:

हशमतुल्लाह
शाहिदी
(कप्तान),
रहमत
शाह,
रहमानुल्लाह
गुरबाज़
(विकेटकीपर),
इब्राहिम
ज़द्रन,
रियाज़
हसन,
नजीबुल्लाह
ज़द्रन,
मोहम्मद
नबी,
अज़मतुल्लाह
उमरज़ई,
राशिद
खान,
मुजीब
उर
रहमान,
नूर
अहमद,
अब्दुल
रहमान,
फ़ज़लहक
फ़ारूक़ी,
फ़रीद
अहमद
मलिक,
इकराम
अलीखिल।

रिज़र्व
खिलाड़ी
:
गुलबदीन
नैब,
शाहिदुल्लाह
कमाल,
यामीन
अहमदजई,
जिया
उर
रहमान
अक।

English summary

Sri Lanka vs Afghanistan 2023 Squads Schedule Where to Watch on TV Online Live Streaming details


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!