मध्यप्रदेश

Mp News:नाले में मिला नवजात बच्ची का शव, मां बोली-दफनाने जगह नहीं मिली, 200 रुपये में मासूम की लाश को फिकवाया – The Dead Body Of A Newborn Girl Was Found In The Drain, The Mother Said – No Burial Place Was Found,


नाले में मिला नवजात का शव
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

शिवपुरी में जिला अस्पताल के पास स्थित एक नाले के पास गुरुवार को एक नवजात बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। यहां पर नाले के किनारे यह शव आसपास के लोगों को दिखा। इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि नवजात बच्ची के पैर पर लगी पट्टी पर रामदेवी लिखा हुआ था। ऐसे में स्थानीय लोगों व पुलिस ने यह संभावना जताई कि पास में ही जिला अस्पताल में इस बच्ची का जन्म हुआ होगा। इसके बाद पड़ताल की गई तो पता चला कि इस नवजात बच्ची का जन्म जिला अस्पताल में हुआ था। नवजात बच्ची के पैर पर लगी पट्टी पर उसकी मां का नाम रामदेवी लिखा हुआ था। इस आधार पर पड़ताल की तो जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. दिनेश मंगल ने बताया कि जिले के नया आमोला की रहने वाली प्रसूता रामदेवी पत्नी गिरीश लोधी ने 20 मार्च को सुबह 6 बजकर 8 मिनट पर बच्ची को जन्म दिया था। जन्म के बाद बच्ची की हालत खराब थी और इसे बाद में एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। यहां पर उपचार के दौरान रात 8 बजकर 50 मिनट पर मौत हो गई। बच्ची की मौत के बाद उसका शव पिता को दिया गया था। बच्ची का शव मिलने के बाद शिवपुरी कोतवाली टीआई अमित भदौरिया ने बताया कि नवजात बच्ची मृत अवस्था में मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

नाले किनारे मिला अमानवीय हालात में शव

शिवपुरी में अमानवीय हालातों में मिली बच्ची के पैर में बंधी पट्टी में उसकी मां का नाम लिखा था। इसी नाम को सर्च करते हुए कोतवाली पुलिस बच्ची की मां तक पहुंची। बच्ची की मां का कहना है कि बेटी की मौत के बाद वे कई घंटे शव को लेकर घूमते रहे, लेकिन दफनाने की कोई जगह नहीं मिली, रात में एक लड़के ने 200 रुपये लेकर उसे नाले में दफनाया था। नाले में मृत अवस्था में मिली नवजात बच्ची के परिजनों से बात की गई तो उसने बताया कि 20 मार्च की रात अस्पताल प्रबंधन ने बेटी का शव मेरे पति को सौंपा। उन्होंने हमें यह नहीं बताया कि बॉडी को कहां दफनाना है। बाद में एक युवक मिला इसके बाद उसने 200 रुपये लिए और शव को पास के नाले के पास ही मिट्टी में दबा दिया।

कांग्रेस नेता ने शिवराज पर साधा निशाना

अब इस मामले में कांग्रेस नेता बासित अली ने मप्र के सीएम शिवराज पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता का कहना है कि वैसे मप्र में शिवराज सरकार बालिकाओं की सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की तमाम बातें करती है, लेकिन नवजात बच्ची का शव मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि जमीनी स्तर पर कोई काम नहीं हो रहे हैं। वासित अली ने कहा कि एक ओर शिवराज सिंह चौहान लाड़ली लक्ष्मी और लाडली बहना योजना का मंचों से बखान कर रहे हैं। वहीं, दूसरी और नवजात बच्चियों के शव इस तरह लावारिस हालात में मिलना दु:ख का विषय है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!