नागौर लोकसभा सीट की साफ हुई तस्वीर, हनुमान बेनीवाल उतरे चुनाव मैदान में, फिर करेंगे ज्योति मिर्धा से मुकाबला

नागौर. राजस्थान की चर्चित नागौर लोकसभा सीट की तस्वीर साफ हो गई है. यहां कांग्रेस से गठबंधन हो जाने के बाद अब आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल खुद चुनाव मैदान में उतरेंगे. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी से गठबंधन हो जाने के बाद हाल ही में कांग्रेस ने इस सीट को उसके लिए छोड़ दिया था. उसके बाद आज आरएलपी के राष्ट्रीय महासचिव मनीष चौधरी ने नागौर प्रत्याशी के तौर पर हनुमान बेनीवाल के नाम का ऐलान कर दिया है. इससे अब नागौर का मुकाबला जबर्दस्त हो गया है. बीजेपी ने यहां से ज्योति मिर्धा को चुनाव मैदान में उतार रखा है.
नागौर लोकसभा सीट पर एक बार फिर मिर्धा व बेनीवाल के बीच मुकाबला होगा. पिछले लोकसभा चुनाव में आरएलपी ने बीजेपी के साथ गठबंधन किया था. उस समय बीजेपी ने नागौर की सीट आरएलपी के लिए छोड़ी थी. एनडीए के गठबंधन के प्रत्याशी के रूप में बेनीवाल ने नागौर लोकसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. लेकिन बाद में किसान आंदोलन के मुद्दे पर आरएलपी गठबंधन से अलग हो गई थी. उस समय यहां ज्योति मिर्धा कांग्रेस से उम्मीदवार थीं.
विधानसभा चुनाव से पहले ज्योति ने ज्वॉइन की थी बीजेपी
दूसरी तरफ ज्योति मिर्धा ने विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ज्वॉइन कर ली थी. बीजेपी ने ज्योति मिर्धा को नागौर से विधानसभा का चुनाव लड़वाया था और वे हार गई थी. लेकिन बीजेपी ने अब उनको लोकसभा का टिकट भी दिया है. ज्योति मिर्धा को टिकट मिलते ही हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस से गठबंधन का प्रयास शुरू कर दिये थे. करीब 25 दिन इंतजार करने के बाद आखिर कांग्रेस के साथ आरएलपी का दो दिन पहले ही गठबंधन हुआ था.
21 लाख 42 हजार वोटर तय करेंगे भाग्य
नागौर लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा क्षेत्र में कुल 21 लाख 42 हजार 941 मतदाता हैं. ये मतदाता 19 अप्रेल को नागौर का सांसद चुनेंगे. इन मतदाताओं में 11 लाख 7 हजार 801 पुरुष मतदाता और 10 लाख 35 हजार 128 महिला मतदाता तथा 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जिले में मतदाताओं का लिंगानुपात 936 है. नागौर लोकसभा के ये वोटर दोनों नेताओं का भाग्य करेंगे.
दोनों ही बेहद आक्रमक शैली के नेता हैं
हनुमान बेनीवाल और ज्योति मिर्धा दोनों ही बेहद आक्रमक शैली के नेता हैं. भाषण देते समय दोनों की यह शैली रही है कि ये एक दूसरे पर सीधा हमला करते हैं. ऐसे में इस बार यह देखना भी बेहद रोचक रहेगा कि दोनों कितना एक-दूसरे को टारगेट करते हैं. नागौर लोकसभा की सीट हमेशा से ही राजस्थान की सबसे चर्चित सीट में शामिल रही है. इस बार यह फिर हॉट शीट बनी हुई है.
.
Tags: Hanuman Beniwal, Loksabha Election 2024, Loksabha Elections, Nagaur News, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 25, 2024, 15:19 IST
Source link