NAPA and traffic police took action against encroachment: goods of 12 shops were confiscated, challans were made for vehicles parked on the road | नपा और यातायात ने की अतिक्रमण पर कार्रवाई: 12 दुकानों का सामान जब्त किया, सड़क पर खड़े वाहनों के बनाए चालान – Ashoknagar News

अशोकनगर के मुख्य बाजार, चौराहों से गुरुवार को अतिक्रमण हटाने की नगरपालिका एवं यातायात पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। जिसमें 12 गुमटी, ठेला एवं दुकानों के वाहन रखे सामान को नपा ने जब्त किया। साथ ही सड़कों पर खड़े 7 वाहनों के यातायात पुलिस ने चलान बनाए,
.
यह कार्रवाई अस्पताल तिराहे रोड से शुरू की गई, जहां अवैध रूप से बाहर सामान रखकर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का सामान जब्त किया गया। अव्यवस्थित रूप से लगे हाथ ठेलों पर कार्रवाई की गई। उन्होंने समझाइश दी गई कि मार्किंग लाइन के भीतर ही अपने अपने हाथ ठेले लगाएं।
यह कार्रवाई अस्पताल तिराहे के बाद अमले द्वारा मिलन तिराहे, गांधी पार्क, पुराना बाजार में भी कार्रवाई की गई। इसके बाद ऐसे वाहन जिन्हें चालक लापरवाही पूर्वक रोड पर पार्क कर छोड़ गए थे, उन वाहनों में व्हील लॉक लगाए गए, जिनके बाद में नो पार्किंग की धारा में चलानी कार्रवाई की गई।

Source link