भारत में भी बनेगा अब वर्ल्ड क्लास मैट्रेस, मेरठ और वडोदरा में खुलेगा गद्दा बनाने का सबसे बड़ा कारखाना

नई दिल्ली. देश में हाल के वर्षों में मैट्रेस यानी गद्दों का बाजार (Indian Mattresses Market) तेजी से बढ़ा है. इसी को ध्यान में रखकर ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) के तहत कई भारतीय कंपनियां इस क्षेत्र में कारोबार शुरू किया है. भारत में इस कारोबार के बढ़ते बाजार को देखते हुए अब विदेशी कंपनियां (Foreign Bedding Companies) भी भारतीय कंपनियों के साथ मिलकर मैट्रेस बाजार में उतरना शुरू कर दिया है. अमेरिका में प्रीमियम गद्दों की बड़ी बेडिंग कंपनियों में से एक निर्माता कंपनी सेरटा सिमॉन्स बेडिंग (Serta Simmons Bedding) अब भारत के वीएफआई ग्रुप (VFI Group) के सहयोग से अपने कारोबार का विस्तार करने का फैसला किया है. अमेरिकी कंपनी आने वाले दिनों में वीएफआई ग्रुप के साथ मिलकर देश के कई राज्यों में नई फैक्ट्रियां स्थापित करने जा रही है. सबसे पहले यूपी के मेरठ और गुजरात के वडोदरा में कारखाना खुलेगा.
पीएम मोदी के मैक इन इंडिया से प्रभावित Serta Simmons भारत को जबरदस्त क्षमता के साथ सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार मान रहा है. भारत में उच्च-स्तरीय ग्राहकों को पूरा करने के लिए वे प्रौद्योगिकी हस्तांतरण के सौदे के साथ मेरठ और वडोदरा में 2 कारखाने स्थापित कर रहे हैं. ये कारखाने अत्याधुनिक तकनीक और निर्माण प्रक्रियाओं से लैस होंगे. इससे यहां के हजारों नौजवानों को रोजगार मिलेगा.
Serta Simmons Bedding कंपनी 150 से अधिक वर्षों से बिस्तर उद्योग में अग्रणी रही है.
मैट्रेस बाजार में भारतीयों के बेजगा अब डंका
Serta Simmons Bedding कंपनी 150 से अधिक वर्षों से बिस्तर उद्योग में अग्रणी रही है. उच्च गुणवत्ता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता ने उन्हें उत्तरी अमेरिका में सबसे भरोसेमंद ब्रांड के रूप में ख्याति दिलाई है. Serta Simmons Beddings वर्षों से Marriott International के लिए एकमात्र बिस्तर प्रदाता रही है. इसके अतिरिक्त वे इंटरकांटिनेंटल होटल ग्रुप, रैडिसन होटल, हिल्टन वर्ल्डवाइड, ताज होटल सहित दुनिया के कुछ और सबसे प्रसिद्ध होटलों को भी बिस्तर प्रदान करती है. अब यह कंपनी भारतीय कंपनी के साथ मिलकर देश के मीडिल क्लास के लिए गद्दा तैयार करेगी.
अमेरिकी कंपनियां उतर रही भारतीय बाजार में
Serta Simmons के प्रतिनिधि एलेक्स सीडेल के मुताबिक, ‘आने वाले दिनों में हमलोग भारत में लोगों के लिए एक शानदार गद्दा बनाएंगे, जिससे वह आराम से नींद ले सकें. Serta Simmons Bedding और VFI Group के बीच यह सहयोग भारतीय बेडिंग उद्योग के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा. कंपनी का लक्ष्य 2026 तक 200 करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न करना है. वहीं, VFI ग्रुप के निदेशक एस के मल्होत्रा कहते हैं, ‘मेरा समूह इंडियन इंटरनेशनल प्रीमियम गद्दे ब्रांड का अग्रणी निर्यातक रहा है. अब हमलोग Sera Simmons के साथ भारत में मैट्रेस उद्योग को और विस्तार दे रहे हैं. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की “मेक इन इंडिया” पहल का समर्थन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जिसका उद्देश्य देश के विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देना और घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना है.

पीएम मोदी के मेक इन इंडिया से प्रभावित अमेरिकी कंपनी भारत को जबरदस्त क्षमता के साथ सबसे तेजी से बढ़ता हुआ बाजार मान रहा है.
ये भी पढ़ें: Gold News: सोना बेचने के नए नियम के विरोध में उतरे कारोबारी, ज्वैलरी खरीदने जा रहे हैं तो अब इस बात का रखें ख्याल
भारत में ही नहीं दुनिया में भी 7 से 8 घंटे की नींद को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बेहतर माना जाता है. ऐसे में गद्दा बनाने वाली कंपनी अब नींद में भी अपना कारोबार बढ़ाने का फैसला किया है. भारतीय घर में बढ़िया क्वालिटी के मैट्रेस तो रख लेते हैं पर अक्सर पानी गिरने से या दूसरी वजह से खराब हो जाते हैं. ऐसे में अब मैट्रेस निर्माता कंपनी बेहतरीन क्वालिटी वाले वॉटर रेजिस्टेंट कवर वाली मैट्रेस भारतीय बाजार में उतार कर मैट्रेस को पानी और धूल से बचाने का काम करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Better sleep, Foreign Businessman, Make in india, PM Modi in America
FIRST PUBLISHED : March 23, 2023, 21:51 IST
Source link