6 जुलाई को होंगे भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव, रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा | The election for Wrestling Federation of India will be held on July 6, returning officer announced

More Sports
oi-Antriksh Singh
इंडियन
ओलंपिक
एसोसिएशन
(IOA)
ने
रेसलिंग
फेडरेशन
ऑफ
इंडिया
(WFI)
के
चुनाव
6
जुलाई
को
कराने
का
फैसला
किया
है
और
इसके
लिए
जम्मू
और
कश्मीर
के
पूर्व
हाई
कोर्ट
जस्टिस
चीफ
जस्टिस
महेश
मित्तल
कुमार
को
रिटर्निंग
ऑफिसर
के
तौर
पर
नियुक्त
किया
है।
स्पोर्ट्स
मिनिस्टर
अनुराग
ठाकुर
ने
रेसलरों
को
पूरा
भरोसा
दिलाया
है
कि
सरकार
पूर्व
WFT
चीफ
ब्रज
भूषण
शरण
सिंह
से
जुड़े
किसी
व्यक्ति,
उनके
परिवार
जन
को
चुनाव
लड़ने
की
इजाजत
नहीं
देगी।
WFT
के
पूर्व
प्रेजिडेंट
बृजभूषण
शरण
सिंह
भारतीय
जनता
पार्टी
के
सांसद
भी
हैं।

सिंह
के
ऊपर
भारत
के
टॉप
रेसलरों
ने
सेक्सुअल
हैरेसमेंट
के
आरोप
लगाए
हैं
और
इसके
चलते
दिल्ली
के
जंतर-मंतर
पर
कई
दिनों
से
धरना
दिया
है।
ये
साल
में
दूसरी
बार
है
जब
पहलवानों
ने
सिंह
के
खिलाफ
अपना
विरोध
प्रदर्शन
किया।
ब्रजभूषण
ने
इस
साल
मार्च
में
अपना
तीसरा
कार्यकाल
पूरा
किया
था।
The
election
for
Wrestling
Federation
of
India
will
be
held
on
July
6.
pic.twitter.com/xvjDcOdwdA—
ANI
(@ANI)
June
13,
2023
इससे
पहले,
यूनाइटेड
वर्ल्ड
रैसलिंग
ने
पहले
ही
भारत
को
यह
चेतावनी
जारी
कर
दी
थी
कि
अगर
45
दिन
के
अंदर
WFT
के
चुनाव
नहीं
कराए
जाते
तो
सस्पेंशन
के
लिए
तैयार
रहना
होगा।
इंटरनेशनल
ओलंपिक
कमिटी
को
इस
बारे
में
बता
दिया
गया
है।
फिलहाल
एक
तदर्थ
समिति
भारतीय
कुश्ती
महासंघ
के
रोजाना
के
क्रियाकलापों
को
देख
रही
है।
IOA
ने
27
अप्रैल
को
खेल
मंत्रालय
के
निर्देश
पर
तीन
मेंबर
की
इस
समिति
का
गठन
किया
था
और
दो
सदस्यों
की
घोषणा
कर
दी
गई
थी।
ये
कमेटी
फेडरेशन
के
दिन-प्रतिदिन
के
कार्यों
को
चलाने
के
लिए
बनाई
गई
है।
English summary
The election for Wrestling Federation of India will be held on July 6, returning officer announced