स्पोर्ट्स/फिल्मी

6 जुलाई को होंगे भारतीय रेसलिंग फेडरेशन के चुनाव, रिटर्निंग ऑफिसर ने की घोषणा | The election for Wrestling Federation of India will be held on July 6, returning officer announced

More Sports

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News

इंडियन
ओलंपिक
एसोसिएशन
(IOA)
ने
रेसलिंग
फेडरेशन
ऑफ
इंडिया
(WFI)
के
चुनाव
6
जुलाई
को
कराने
का
फैसला
किया
है
और
इसके
लिए
जम्मू
और
कश्मीर
के
पूर्व
हाई
कोर्ट
जस्टिस
चीफ
जस्टिस
महेश
मित्तल
कुमार
को
रिटर्निंग
ऑफिसर
के
तौर
पर
नियुक्त
किया
है।

स्पोर्ट्स
मिनिस्टर
अनुराग
ठाकुर
ने
रेसलरों
को
पूरा
भरोसा
दिलाया
है
कि
सरकार
पूर्व
WFT
चीफ
ब्रज
भूषण
शरण
सिंह
से
जुड़े
किसी
व्यक्ति,
उनके
परिवार
जन
को
चुनाव
लड़ने
की
इजाजत
नहीं
देगी।
WFT
के
पूर्व
प्रेजिडेंट
बृजभूषण
शरण
सिंह
भारतीय
जनता
पार्टी
के
सांसद
भी
हैं।

Wrestling Federation of India

सिंह
के
ऊपर
भारत
के
टॉप
रेसलरों
ने
सेक्सुअल
हैरेसमेंट
के
आरोप
लगाए
हैं
और
इसके
चलते
दिल्ली
के
जंतर-मंतर
पर
कई
दिनों
से
धरना
दिया
है।
ये
साल
में
दूसरी
बार
है
जब
पहलवानों
ने
सिंह
के
खिलाफ
अपना
विरोध
प्रदर्शन
किया।
ब्रजभूषण
ने
इस
साल
मार्च
में
अपना
तीसरा
कार्यकाल
पूरा
किया
था।

'यहां एक से एक सुंदरियां हैं, सांसद जी महिला प्रेमी होते...' पहलवानों पर बृजभूषण के समर्थकों ने दिए घटिया बयान‘यहां
एक
से
एक
सुंदरियां
हैं,
सांसद
जी
महिला
प्रेमी
होते…’
पहलवानों
पर
बृजभूषण
के
समर्थकों
ने
दिए
घटिया
बयान

इससे
पहले,
यूनाइटेड
वर्ल्ड
रैसलिंग
ने
पहले
ही
भारत
को
यह
चेतावनी
जारी
कर
दी
थी
कि
अगर
45
दिन
के
अंदर
WFT
के
चुनाव
नहीं
कराए
जाते
तो
सस्पेंशन
के
लिए
तैयार
रहना
होगा।
इंटरनेशनल
ओलंपिक
कमिटी
को
इस
बारे
में
बता
दिया
गया
है।

फिलहाल
एक
तदर्थ
समिति
भारतीय
कुश्ती
महासंघ
के
रोजाना
के
क्रियाकलापों
को
देख
रही
है।
IOA
ने
27
अप्रैल
को
खेल
मंत्रालय
के
निर्देश
पर
तीन
मेंबर
की
इस
समिति
का
गठन
किया
था
और
दो
सदस्यों
की
घोषणा
कर
दी
गई
थी।
ये
कमेटी
फेडरेशन
के
दिन-प्रतिदिन
के
कार्यों
को
चलाने
के
लिए
बनाई
गई
है।

English summary

The election for Wrestling Federation of India will be held on July 6, returning officer announced




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!