देश/विदेश

अमृतपाल से नाराज करीबी, कहा- कायरों की तरह मत भागो, पुलिस के आगे सरेंडर कर दो

नई दिल्ली. 22 मार्च को पंजाब पुलिस का पीछा किए जाने के बाद जालंधर में दो पहिया वाहन से भागने वाले कट्टरपंथी उपदेशक और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह से उनका एक सहयोगी नाराज है. उनका मानना है कि वह कायरों की भाग रहा है. सीएनएन न्यूज18 को मिले एक ऑडियो मेसेज में अमृतपाल का सहयोगी हरजीत सिंह पप्पल प्रीत से आग्रह कर रहा है कि वह अमृतपाल से पुलिस के सामने सरेंडर करने के लिए कहे. पप्पल प्रीत ने ही वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल की भागने में मदद की थी.

हरजीत सिंह को पप्पल प्रीत से यह कहते हुए सुना जा सकता है, वह अमृतपाल को यह बता दे कि वह स्थानीय इंस्पेक्टर जनरल को सरेंडर की सूचना दे दें. पंजाबी में हो रही इस बातचीत में हरजीत सिंह को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि आज नहीं तो कल हमें गिरफ्तार कर ही लिया जाएगा तो शर्मिंदा क्यों होना, आज ही हो जाते हैं. उन्होंने अमृतपाल के भागने पर स्थानीय मीडिया रिपोर्टों का भी जिक्र किया कि कैसे खालिस्तान समर्थक ने पहले कहा था कि वह “कभी नहीं भागेगा”.

‘सिखों को बचाने के लिए गिरफ्तारी दें भाई साहब’
हरजीत सिंह ने अपने संदेश में कहा, “हम (खुद को) कहीं भी गिरफ्तार करा सकते हैं. यह केवल हमारी मदद करेगा और सभी का मुंह बंद कर देगा. हम मीडिया को साथ लेकर हीरो/बहादुर की तरह गिरफ्तार होंगे. हम रोजाना कहीं आ-जा नहीं सकते क्योंकि कैमरे हर जगह हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ‘भाई साहब’ (अमृतपाल सिंह) को तुरंत इस पर कार्रवाई करने और सिखों को बचाने के लिए कहें.”

अमृतपाल को भगाने में मदद करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पंजाब पुलिस के मुताबिक, अब तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

24 मार्च तक इंटरनेट बंद
पंजाब के तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में अमृतपाल सिंह के खिलाफ शुरू की गई तलाशी के छठे दिन इंटरनेट सेवाओं पर लगी रोक को 24 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. पंजाब सरकार की एक अधिसूचना में कहा गया है: “सार्वजनिक सुरक्षा के हित में 24 मार्च (12 बजे) तक सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, एसएमएस सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर प्रदान की जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं तरनतारन और फिरोजपुर जिलों में निलंबित रहेंगी.”

पंजाब पुलिस ने गुरुवार को एक अहम घटनाक्रम में उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर कट्टरपंथी अलगाववादी अमृतपाल सिंह की निजी सुरक्षा घेरे का हिस्सा था.

पुलिस उपाधीक्षक हरसिमरत सिंह ने बताया कि लुधियाना जिले में खन्ना क्षेत्र के मंगेवाल गांव का रहने वाला तेजिंदर सिंह गिल शनिवार को अमृतपाल की अगुवाई वाले संगठन ‘‘वारिस पंजाब दे’’ के खिलाफ पुलिस कार्रवाई शुरू होने के बाद से फरार था.

उन्होंने बताया कि गिल गैर-लाइसेंसी हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर तस्वीरें और वीडियो साझा करता था. सिंह ने कहा कि गिल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188 (लोक सेवक के आदेश की अवज्ञा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है

Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab Police


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!