छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने अपने 2 साल के कार्यकाल में छोड़ी एक उल्लेखनीय छाप: बदली छतरपुर की तस्वीर…
अरविन्द जैन

अच्छे काम करने वालों को उन्होंने किया प्रोत्साहित


छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर का 2 वर्ष का कार्यकाल आज पूरा होने जा रहा है। इस अवधि में अपने सहज, सरल व्यवहार एवं कार्य कुशलता से कलेक्टर श्री जीआर ने छतरपुर जिले के नागरिकों के मन मस्तिष्क में अपनी एक उल्लेखनीय छाप छोड़ी है। कलेक्टर श्री संदीप के कार्य करने का एक विशेष अंदाज है जो उन्हें औरों से अलग बनाता है। गहरी संवेदनशीलता के साथ वे एक गरीब आदमी की समस्या के समाधान के लिए तत्परता से उठ खड़े होते है। कलेक्टर संदीप जीआर ने 13 दिसंबर 2021 को अपना पदभार ग्रहण किया था और आज 13 दिसंबर 2023 को उनके दो वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस दौरान उन्होंने छतरपुर जिले के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी। रात दिन मेहनत करके छतरपुर जिले की तस्वीर बदली है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहरी क्षेत्र के लोगों में कलेक्टर के प्रति विश्वास पैदा किया है। जिसके चलते उनके द्वारा कराए जा रहे कार्यों में लगातार सफलता मिल रही है।


सबसे पहले उन्होंने छतरपुर में आते ही शहर को क्लीन एवं ग्रीन बनाने का सपना संजोया था वह पूरा होता हुआ दिखाई दे रहा है। शहर के सभी पार्क साज सज्जित हो गए हैं एवं सड़कों का चौड़ीकरण किया गया है चौराहों को चौड़ीकरण कर डिवाइडर का काम कराया गया है।



इसके अलावा उनके द्वारा अनुकंपा नियुक्ति के 24 प्रकरणों का निराकरण कर लोगों को स्थाई नौकरियां दी गई हैं। कलेक्टर संदीप जी आर के द्वारा 45 नवीन सडक़ निर्माण कार्य लगभग 130 किमी का कराया गया। 9 पुलियों का निर्माण कार्य पन्ना रोड पर कराया गया, बेडमिंटन का रेनोवेशन एवं बुडन फ्लोरिंग का कार्य कराया गया, एवं स्टेडियम में सिंथेटिक ट्रैक का काम जारी है जो कुछ दिनों में पूर्ण हो जाएगा.



छतरपुर बिजावर, बड़ामलहरा गौरिहार में स्टेडियम में ट्रेक का निर्माण कार्य कराया गया। छतरपुर जिले के 10 नवीन मॉडल और अति आधुनिक आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण कराया गया।

उद्यानिकी विभाग के द्वारा फूलों की खेती कर किसानों को रोजगार के अवसर प्रदान किए गए। शादियों में सजावट का काम अधिक से अधिक मिले इसके लिए फूलों की खेती करने वाले किसानों को ट्रेनिंग कराई गई।जिससे आज सैकड़ों किसान शहर में फूलों की खेती कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं।

कलेक्टर के द्वारा छतरपुर शहर में 200 सीटर बालिका छात्रावास का निर्माण कार्य कराया गया एवं छतरपुर जिले के सभी छात्रावासों को हाईटेक कर उसमें सीसी कैमरे लगवाए गए इसके अलावा सभी छात्रावासों में वर्षों से नहीं हुई पुताई का काम मेंटीनेंस फंड से कराया गया।

इसके अलावा ईशानगर में 30 विस्तर का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कार्य कराया गया। छतरपुर मॉडल स्कूल बिजावर में कन्या एवं बालक छात्रावास का निर्माण कार्य कराया गया। जिले की 100 आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्री प्राइमरी स्कूल में विकसित और 10 आंगनबाड़ी बनाई गई।

एनआरसी में बच्चों की संख्या बढ़ाई गई। कुपोषण को खत्म करने के लिए आंगनबाड़ी में बच्चों को पोषटक भोजन देने पर विशेष फोकस किया गया। महिलाओं को सशक्त बनाने के दिशा में इलेक्ट्रिशियन और प्लंबिंग की ट्रेनिंग दी गई। पंचायत स्तर पर समूह बनाकर रोजगार के अवसर उपलबध कराए गए। छतरपुर शहर से लगे देरी रोड पर फल उद्यान पार्क का निर्माण कराया गया।


जिसमें विभिन्न प्रकार के फलों का वृक्षारोपण कराकर लोगों को रोजगार के उपलब्ध कराए। जिले के तालाबों के किनारे पौधारोपण किया गया है चंदेलकालीन तालाब का गहरीकरण का कार्य भी कराया गया है। खजुराहो में पायलेट ट्रेनिंग स्कूल की शुरुआत हुई है। खजुराहो नगरी को सुंदर बनाने के लिए विशेष कार्य जी 20 की बैठकों के दौरान किया गया है। जी 20 में जिले के अच्छे कार्यों का प्रस्तुतीकरण विदेशी मेहमानों के सामने किया गया है।

जिला पंचायत की सभाकक्ष में चलने वाली जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्ग एवं दिव्यांग लोगों को नि:शुल्क आवेदन लिखने की सुवधा उपलबध कराई गई है अैर सभी स्कूलों में रेंपों का निर्माण कार्य कराया गया है। इसके अलावा खुले वोरबेलों को बंद कराया गया। कई लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। जिले में हुए पंचायत चुनाव एवं वर्तमान समय में विधानसभा चुनाव को बिना किसी त्रुटि के संपन्न कराया और अच्छी से अच्छी व्यवस्था की उसके परिणाम से सभी कर्मचारियों ने कलेक्टर की सराहना की। बोरवेल में गिरे बच्चों को संदीप जी आर के कुशल निर्देशन पर सफल और सुरक्षित रेस्क्यू कर निकाला गया। जिसकी प्रशंसा प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा की गई थी। कलेक्टर संदीप जी आर ने जिला अस्पताल की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार अस्पताल का दौरा किया।

जिला अस्पताल में पीने के पानी की व्यवस्था के लिए अभी हाल ही में प्याऊ शुरु कराई जिला अस्पताल में 27 लाख के उपकरण कर सर्जरी डाक्टरों को उपलब्ध कराए गए। मेडिकल बोर्ड जो हर मंगलवार को बैठता था उसे प्रतिदिन शुरु किया गया।



गर्भवती महिलाओं को डिलेवरी के समय हर संभव सहायता उपलब्ध कराई गई। महोबा रोड एवं आकाशवाणी तिराहे का चौड़ीकरण का कार्य किया गया। इसके अलावा विभागों में दलालों के द्वारा की जा रही दलाली पर अंकुश लगाने के लिए एक टीम गठित की गई।

कुल मिलाकर कलेक्टर संदीप जी आर ने अपने दो वर्ष के कार्यकाल में शहर के विकास में चार चांद लगाए हैं और जिसकी प्रशंसा आम जनता कर रही है। हालांकि प्रदेश में नए मुख्यमंत्री बन गए हैं और कलेक्टर संदीप जी आर ने भारत सरकार से अन्य प्रदेश में जाने के लिए अपना आवेदन लगा दिया है। संभवत: एक या दो माह में छतरपुर जिले से उनका तबादला हो जाएगा।