मध्यप्रदेश

हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में दादाजी मंदिर से निकले भगवाधारी, मंदिर-मठों पर फहराएं ध्वज | Under the leadership of Hindu Jagran Manch, Dadaji came out of the saffron temple, hoisted the flag on the temples and monasteries

खंडवा में गुडी पड़वा पर निकली बाइक रैली।

खंडवा में हिंदू नववर्ष का जश्न धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। गुडी पड़वा के पर्व पर हिंदू जागरण मंच के नेतृत्व में बाइक रैली निकली। रैली में हजारों के संख्या में युवक और युवतियों ने भगवा वस्त्र धारण कर भागीदारी की। दादाजी मंदिर से निकली बाइक रैली का समापन इंदिरा चौक पर हुआ। रास्ते भर भगवाधारियों ने ध्वज पताकें फहराई तो मंदिर-मठों पर भगवा ध्वज लगाई।

दादाजी मंदिर से होकर बाइक रैली शनि मंदिर होते हुए जलेबी चौक, मेन मार्केट से बड़ाबम होते हुए आनंदनगर से इंदिरा चौक पहुंची। इंदिरा चौक पर रैली का समापन हुआ। हिंदू जागरण मंच ने हिंदू एकता और शौर्य का पराक्रम दिखाया। रैली में भगवान श्रीराम और वंदे मातरम के जयघोष की गूंज रही। रैली को लेकर पुलिस और प्रशासन भी मुस्तैद था। जगह-जगह पुलिस बल तैनात था, प्रशासनिक अफसर ने रैली के आगे-पीछे तैनाती कर रखी थी। इस दौरान एसपी विवेकसिंह ने पुलिस कंट्रोल रूम से रैली पर निगरानी रखी।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!