अजब गजब

कितनी है बांग्‍लादेश के सबसे अमीर आदमी की दौलत? देश छोड़ सिंगापुर में क्‍यों रहने लगे अजीज खान?

नई दिल्‍ली. हमारे पड़ोसी बांग्‍लादेश में पिछले कुछ महीनों से भारी उथल-पुथल मची हुई है. छात्रों के प्रदर्शन से शुरू हुए आंदोलन के हिंसक रूप लेने के बाद देश की प्रधानमंत्री शेख हसीना को देश छोड़ना पड़ा. अब सत्‍ता मोहम्‍मद यूनूस के हाथ में है, लेकिन देश के हालात बदतर ही होते जा रहे हैं. इसी उथल-पुथल के बीच बहुत से लोग देश छोड़ गए हैं. बांग्‍लादेश के कुछ उद्योगपति इस राजनीतिक हंगामे से पहले ही देश से बाहर अपना ठिकाना बना चुके हैं. इनमें बांग्‍लादेश के सबसे अमीर आदमी मुहम्‍मद अजीज खान भी शामिल हैं. अजीज खान साल 2024 में फोर्ब्‍स की अरबपतियों की सूची में शामिल होने वाले एकमात्र बांग्‍लादेश हैं. फोर्ब्‍स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति 1.1 बिलियन डॉलर (करीब 9240 करोड़) रुपये है. समिट समूह (Summit) के मालिक अजीज खान सिंगापुर में रहते हैं और वहां के ही स्‍थाई निवासी अब हैं.

अजीज खान का बांग्‍लादेश में लंबा-चौड़ा कारोबार है. समिट ग्रुप बांग्लादेश का एक बड़ा औद्योगिक घराना है. यह इसका कारोबार बिजली, बंदरगाह, फाइबर ऑप्टिक्स, रियल एस्टेट और तरलीकृत प्राकृतिक गैस जैसे क्षेत्रों में फैला हुआ है. अजीज खान को फोर्ब्‍स ने सिंगापुर का 41वां सबसे अमीर शख्‍स भी चुना था. साल 2018 में अजीज खान पहली बार फोर्ब्‍स सिंगापुर बिलेनियर लिस्‍ट में शामिल हुए थे. उस समय इस धनकुबेर की संपत्ति 910 मिलियन डॉलर आंकी गई थी.

ये भी पढ़ें-  टाटा संस के चेयरमैन नहीं बन सकते नोएल! 2 साल पहले ही रतन टाटा ने खड़ी की थी ‘दीवार’, पहले भी लगा था झटका

पिता से उधार पैसे ले उतरे बिजनेस में
अजीज खान ने 18 साल की उम्र में ही बिजनेस में कदम रख लिया था. उनके पिता सेना में अधिकारी थे. 1973 में अपने पिता से 30 हजार बांग्‍लादेशी टका उधार लेकर उन्‍होंने अपने दोस्‍त के एक्‍सपोर्ट बिजनेस में हिस्‍सेदारी की थी. दोस्‍त के पिता की अचानक मौत के बाद दोनों से मिलकर व्‍यापार को संभाला था और उसे ऊंचाइयों पर ले गए. इसके बाद तो अजीज खान ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद सीढियां चढ़ते गए.

दुनिया के अमीरों में 2579 नंबर पर हैं अजीज
समिट समूह के चेयरमैन अजीज खान फोर्ब्‍स की दुनिया की अमीरों की सूची में 1.1 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ 2579वें नंबर पर हैं. सिंगापुर और बांग्‍लादेश में अपने बिजनेस से पिछले कुछ वर्षों में अजीज खान ने अकूत दौलत कमाई है. साल 2019 में अजीज खान ने अपनी कंपनी समिट पावर इंटरनेशनल की 22 फीसदी हिस्‍सेदारी जापान के जेरा (JERA) समूह को 300 मिलियन डॉलर में बेच दी थी.

देश का 20 फीसदी बिजली उत्‍पादन करते हैं अजीज
अजीज खान का बांग्‍लादेश के बिजली उत्‍पादन में बड़ा योगदान हैं. उनकी कंपनी समिट पावर इंटरनेशनल बांग्‍लादेश के कुल बिजली उत्‍पादन में 20 फीसदी योगदान देती है. देशभर में कंपनी के कई पावर प्‍लांट हैं. अजीज खान ने बांग्‍लादेश के पावर सेक्‍टर में अरबों रुपये का निवेश किया है.

Tags: Bangladesh news, Success Story, World Richest Person


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!