Business idea: महीने का लाखों रुपये देने वाली फसल, उगाने के लिए खेत की जरूरत नहीं, घर पर ही काफी है

हाइलाइट्स
भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम पैदा होता है.
खास बात है कि आप इस बिजनेस को सिर्फ 5000 रुपये लगाकर शुरू कर सकते हैं.
मशरूम की खेती आपके लिए एक शानदार मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है.
नई दिल्ली. आजकल हर इंसान नौकरी के साथ-साथ अपना कुछ बिजनेस करना भी चाहता है. लोग चाहते उनके इनकम का मल्टीपल सोर्स हो. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आज हम आपको एक शानदार आइडिया दे रहे हैं. इस बिजनेस को आप अपने एक छोटे से कमरे में शुरू कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको बेहद कम निवेश की जरूरत होगी और मुनाफा भी भरपूर होगा.
यह खेती से जुड़ा हुआ बिजनेस है. इससे आप लाखों रुपये महीना कमा सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं मशरूम की खेती (Mushroom Farming) के बारे में. इस बिजनेस की सबसे खास बात यह है कि आप इसे सिर्फ 5000 रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें – कम पूंजी में शुरू करें इवेंट मैनेजमेंट का कारोबार, मिलेगा तगड़ा मुनाफा
नहीं होगी किसी खेत की जरूरत
बता दें कि मशरूम को उगाने के लिए आपको किसी खेत की जरूरत नहीं पड़ती है. आप इसे अपने घर के किसी कमरे में या बांस की झोंपड़ी बनाकर भी उगा सकते हैं. इन दिनों देश में मशरूम की मांग बढ़ती जा रही है. ऐसे में इस मांग को पूरा करने के लिए आप इसे उगाकर मोटी कमाई कर सकते हैं. साथ ही बता दें कि भारत में हर साल करीब 1.44 लाख मीट्रिक टन मशरूम पैदा होता है.
अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है खेती
मशरूम बनाने के लिए गेहूं या चावल के भूसे को कुछ केमिकल्स के साथ मिलाकर कंपोस्ट खाद तैयार किया जाता है. कंपोस्ट खाद तैयार होने में महीने भर का समय लगता है. इसके बाद किसी सख्त जगह पर 6-8 इंच मोटी परत बिछाकर मशरूम के बीज लगाए जाते हैं, जिसे स्पॉनिंग भी कहते हैं. बीज को कंपोस्ट से ढक दिया जाता है. करीब 40-50 दिन में आपका मशरूम काटकर बेचने लायक हो जाता है. मशरूम की खेती अक्टूबर से मार्च के बीच की जाती है.
होगी लाखों रुपये की कमाई
मशरूम की खेती का आपके लिए एक शानदार मुनाफे वाला बिजनेस साबित हो सकता है. इसमें आपको निवेश का 10 गुना तक का फायदा हो सकता है. पिछले कुछ सालों में मशरूम की डिमांड में भी तेजी आई है. ऐसे में मशरूम की खेती कर आप जल्द ही करोड़पति बन सकते हैं.
इसकी खेती के लिए एक्स्ट्रा केयर की होती है जरूरत
मशरूम की खेती के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है. इसकी खेती के लिए तापमान का ध्यान रखना सबसे जरूरी होता है. इसे 15-22 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच उगाया जाता है. वहीं ज्यादा तापमान होने पर फसल खराब होने का खतरा बना रहता है. साथ ही खेती के लिए नमी 80-90 फीसदी होनी चाहिए. अच्छा मशरूम उगाने के लिए आपको अच्छे कंपोस्ट का इस्तेमाल करना होगा. साथ ही मशरूम के अच्छे उत्पादन के लिए ज्यादा पुराने बीज ना लें. ताजा मशरूम की कीमत ज्यादा होती है इसलिए इसके तैयार होते ही इसे बेचने के लिए बाजार ले जाएं.
बड़े पैमाने पर खेती के लिए जरूर लें ट्रेनिंग
आपको बता दें कि सभी एकग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज और कृषि अनुसंधान केंद्रों में मशरूम की खेती की ट्रेनिंग दी जाती है. अगर आप बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करने की योजना बना रहे हैं तो आप इसकी सही ढंग से ट्रेनिंग जरूर ले लें.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business at small level, Business from home, Business ideas, Business news, Business news in hindi, Business opportunities, Earn money from home, Farming, Money Making Tips
FIRST PUBLISHED : March 21, 2023, 06:30 IST
Source link