देश/विदेश

बस्ती की ‘बिटिया’ ने बॉलीवुड में हासिल की सफ़लता, सलमान खान भी कर चुके हैं तारीफ

कृष्णा द्विवेदी

बस्ती. सीमित संसाधनों में और मुश्किलों से जूझते हुए बॉलीवुड में कामयाबी कैसे हासिल की जाती है यह कर के दिखाया है उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रिया शुक्ला ने. रिया ने छोटी हाइट और कम उम्र होने के बावजूद भी बॉलीवुड और टीवी की दुनिया में न सिर्फ अपनी जगह बनाई, बल्कि उसने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाकर शीर्ष स्थान हासिल किया है. आज रिया शुक्ला के पास फिल्में और टीवी सीरियल मिलाकर एक दर्जन से अधिक ऑफर हैं.

बस्ती जनपद के कप्तानगंज ब्लॉक के महादेवरी निवासी रिया शुक्ला ने कम समय में बॉलीवुड में अपनी छाप छोड़ी है. बस्ती के माटी की खुशबू बिखेर रही रिया के पिता सुशील शुक्ला उत्तर प्रदेश सचिवालय में सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, और मां गृहणी हैं. वर्तमान में रिया शुक्ला का परिवार राजधानी लखनऊ के इन्द्रानगर कॉलोनी में रह रहा है.

यूं तय किया बॉलीवुड का सफर

बता दें कि एमकेएसडी इंटर कॉलेज, शाहगंज से इंटर करने के बाद रिया ने प्रयागराज संगीत समिति से अभिनय और गायन के क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण किया. रिया शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2012 में ‘हिंदुस्तान के हुनरबाज’ में एक प्रतियोगी के रूप में की थी. इसके बाद रिया ने फिर पीछे मुड़ कर नहीं देखा. ‘डांस इंडिया डांस’ में सफल होने के बाद रिया ने तनु वेड्स मनु रिटर्न्स, सैन, निल बटे सन्नाटा, वह ki हिचकी, तीसरी आंख आदि मिलाकर एक दर्जन से अधिक फिल्मों में काम किया है.

सलमान खान और रानी मुखर्जी कर चुके हैं तारीफ

रिया शुक्ला के अदाकारी की तारीफ बॉलीवुड के दबंग सलमान खान से लेकर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी तक ने किया है. रिया शुक्ला के सीरियल नाटी पिंकी को सलमान खान ने जमकर सराहा था. जबकि, रानी मुखर्जी अभिनीत फिल्म हिचकी में रिया साइड रोल में थी. वहीं, निल बटे सन्नाटा में रिया एक्ट्रेस स्वरा भास्कर के साथ काम कर चुकी हैं.

न्यूज़ 18 लोकल से बात करते हुए रिया ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता-पिता को जाता है. उन लोगों ने सीमित संसाधनों के बावजूद मुझे हमेशा मोटीवेट किया. रिया ने कहा कि मैं चाहती हूं कि मेरे जैसी ही गांव की अन्य बेटियां भी बाहर निकलें और बॉलीवुड में अपना नाम रोशन करे.

Tags: Basti news, Bollywood news, Salman khan, Up news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!