कई गांवों में फसलें बर्बाद हुई | Crops were ruined in many villages

विदिशा6 मिनट पहले
विदिशा में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है। आज फिर जिले में आफत की बारिश हुई, ग्रामीण इलाके में ओलो की बारिश से सफेद चाद बिठ गई और कश्मीर जैसा नजारा देखने को मिला तो वही खेतों में खड़ी फसलों पर ओलो की मार से बालिया टूट कर गिर गई।
लगातार दो दिन से हो रही ओलावृष्टि से जिले के 44 गांव की फसले प्रभावित हुई है। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को जिले के ओला प्रभावित गांवों का दौरा करेगें। पिछले एक पखवाड़े से बारिश और ओलावृष्टि ने फसलों को बर्वाद कर दिया, जिससे किसान परेशान है।
आज फिर सिरोंज कुरवाई और शमशाबाद तहसील के ग्रामीण अंचलों में मूसलाधार बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई। ओलों से ग्रामीण इलाको में बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। ओलो की मार से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना था कि ओलों की मार से खेतों में खड़ी फसलों को काफी नुकसान हुआ है लगभग 70 परसेंट तक नुकसान हो गया है। गेहूं के खेत में ओले गिरने से गेहूं की बालियां टूट कर गिर गई, वही चने की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से गेहूं चना धनिया और सरसों की फसलें प्रभावित हुई है।
विदिशा में सुबह से मौसम खुला था लेकिन शाम को काली घटा छा गई और तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया था, लगभग 1 घंटे तक बारिश हुई। जिले में लगातार दो दिन रविवार और सोमवार को हुई ओलावृष्टि से 44 गांव की फसले प्रभावित हुई है।
Source link