Beaten to death with sticks in the middle of the city | बीच शहर में लाठी से पीट-पीटकर मार डाला: देर रात फव्वारा चौक पर हुई घटना, वीडियो आया सामने,पुलिस गश्त पर उठे सवाल – Chhindwara News

रविवार रात बीच फव्वारा चौक में हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां पर कुछ लोगों ने मिलकर एक अधेड़ को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है। इस घटना का वीडियो सामने आया है घटना की जानकारी मिलने के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपियों को राउंडअप किया है।
.
जानकारी में कोतवाली थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि घटना रविवार रात 11 बजे की है। सुकलुढाना निवासी 40 वर्षीय शंभू पिता सेबूलाल पुसाम अपने साथियों हैदर, गोटिया एवं हैदर की पत्नी व उसके बेटे के साथ अपने घर जा रहा था। जहां हैदर ने मृतक शंभू को कहा की तू मेरी पत्नी पर बुरी नीयत रखता है।
इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया जहां हैदर, गोटिया एवं अन्य 2 ने उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। तत्काल उसे जिला अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया।
फव्वारा चौक के बीचों बीच हुई इस घटना के बाद सनसनी फैल गई है। वहीं पुलिस ने हत्या व गाली गलौच की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस व्यवस्था पर खड़े हो रहे सवाल
कोतवाली थाना अंतर्गत बीच शहर में हुई इस घटना के बाद पुलिस व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं बताया जा रहा है कि जहां यह वारदात हुई वहां पुलिस का गश्त पॉइंट है ऐसे में वहां पुलिस नहीं थी।
Source link