Damoh News:अनियंत्रित कार 20 फीट गहरी खाई में गिरी, शहर के नामी किराना व्यापारी की मौके पर मौत, तीन घायल – Uncontrolled Car Fell Into 20 Feet Deep Ditch, City’s Famous Grocery Trader Died On The Spot, Three Injured

20 फीट गहरी खाई में गिरी कार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दमोह जिले के मडियादो थाना अंतर्गत मडियादो चोरईया मार्ग पर रविवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में शहर के नामी किराना व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हादसे में तीन अन्य लोग घायल हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची मडियादो पुलिस और परिजनों ने घायलों को मडियादो व हटा अस्पताल पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार हटा ब्लॉक के मडियादो के किराना व्यवसायी बद्री प्रसाद अग्रवाल अपने परिवार के साथ छतरपुर से मडियादो आ रहे थे। चोरईया मार्ग पर उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। घायलों को मडियादो अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने बद्री प्रसाद अग्रवाल (77 वर्ष) को मृत घोषित कर दिया गया। वहीं, पुत्र रमाकांत अग्रवाल (45 वर्ष), अनीता अग्रवाल (40 वर्ष), मायरानी अग्रवाल (70 वर्ष) घायल हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच जारी है।
Source link