देश/विदेश

Chardham Yatra 2023: चारधाम यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में उत्साह, केदारनाथ के लिए सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन

रिपोर्ट- हिना आज़मी


देहरादून. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) शुरू होने में थोड़ा ही वक्त बचा है. ऐसे में उत्तराखंड सरकार और प्रशासन की तरफ से यात्रा से पहले सभी जरूरी तैयारियां चल रही हैं. देवभूमि उत्तराखंड में स्थित पवित्र धामों के दर्शन करने के लिए लोगों में उत्साह भी नजर आ रहा है. यात्रा से पहले लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर रहे हैं. अब तक करीब दो लाख से ज्यादा लोगों ने इसके लिए पंजीकरण करवा लिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, 5 करोड़ रुपये तक की बुकिंग गढ़वाल मंडल विकास निगम (GMVN) के पास आ चुकी है, जिसमें केदारनाथ धाम (Kedarnath Registration) के लिए सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन किया है. केदारनाथ धाम के लिए अब तक 1 लाख 84 हजार से ज्यादा पंजीकरण हो चुके हैं.

आपके शहर से (देहरादून)

उत्तराखंड

उत्तराखंड

चारधाम के लिए अब तक तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन

केदारनाथ में लिए अब तक 1,84,057 लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. बदरीनाथ धाम के लिए अब तक 1,51,955 तीर्थयात्री रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं. गंगोत्री धाम के लिए 43,417 और यमुनोत्री धाम के लिए 23,132 तीर्थयात्री पंजीकरण करवा चुके हैं. पर्यटन मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि तीर्थयात्रियों के पंजीकरण और जीएमवीएन की बुकिंग में दिन प्रतिदिन बढ़ोतरी हो रही है.

उत्तराखंड के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि पर्यटन, नेशनल हाईवे, लोक निर्माण विभाग, बीआरओ, पंचायत, खाद्य आपूर्ति, पेयजल और स्वास्थ्य विभाग सभी अपने स्तर पर यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं. उन्होंने सभी संबंधित विभागों को चारधाम यात्रा से पहले तैयारियां पूरी करने के निर्देश दे दिए हैं. चारधाम यात्रा के दौरान पुख्ता इंतजामात के मद्देनजर पुलिस प्रशासन की ओर से भी मुआयना किया जा रहा है.

उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए बदरीनाथ गए, जहां उन्होंने हनुमान चट्टी में निरीक्षण करने के साथ ही यात्रा के दौरान बदरीनाथ में पुलिस थाना और माणा गांव में पुलिस चौकी संचालित करने के निर्देश दिए. इसके अलावा उन्होंने सीसीटीवी कैमरों को ऑफ सीजन में लाइव रखने की बात कही.

वहीं डीजीपी ने एडीजी पुलिस टेलीकॉम की निगरानी में बदरीनाथ में बस स्टेशन, ग्रिफ तिराहा, साकेत तिराहा, बामणी गांव आदि इलाकों में भी सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था ठीक बनाने के निर्देश दिए. डीजीपी अशोक कुमार ने बदरीनाथ में सुरक्षा के लिए पुलिस बल और मंदिर की सुरक्षा के लिए 100 गार्ड जवानों की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए.

Tags: Chardham Yatra, Chardham Yatra Registration, Kedarnath yatra


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!