Bike and scooty collide near Gokla | गोकला के पास बाइक और स्कूटी में भिड़ंत: 3 लोग घायल, 1 जबलपुर रेफर, जांच में जुटी किंदरई पुलिस – Seoni News

सिवनी के किंदरई थाना अंतर्गत गोकला के समीप सुबह के समय एक सड़क हादसा हो गया। जहां बाइक और स्कूटी में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि 3 लोग घायल हो गए। जिनमे से एक घायल को मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर किया गया है।
.
जानकारी के अनुसार बाइक व स्कूटी में सवार होकर 3 लोग कहीं जा रहे थे। जब वह गॉकिला ग्राम के समीप पहुंचे तो बाइक और स्कूटी की आमने सामने से भिड़ंत हो गई। और 3 लोग घायल हो गए। घटना की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों ने किंदरई पुलिस और 108 वाहन में दी। जिसके बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया।
जहां एक कि गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने उसे मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घटनाक्रम की जांच कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि हादसा कैसे हुआ। घायलों में प्रवीण धुर्वे निवासी मूड़ापार, कमल नागेश बिनोरी सहित एक अन्य व्यक्ति शामिल है।
किंदरई थाना प्रभारी जीएस राजपूत का कहना है कि 2 बाइकों की टक्कर में 3 लोग घायल हो गए थे। जिनमें से 1 को जबलपुर रेफर किया गया है। 2 का इलाज घंसौर अस्पताल में किया जा रहा है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।
Source link