Ujjain:महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ पर युवती से छेड़छाड़, बजरंग दल ने की लव जिहाद का केस दर्ज करने की मांग – Ujjain: Girl Molested At Koti Tirth Of Mahakal Temple, Bajrang Dal Demands Registration Of Love Jihad Case

jail, jail demo
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के कोटि तीर्थ के किनारे बैठकर एक युवक द्वारा एक युवती के साथ अश्लील हरकत करने की जानकारी बजरंग दल के पास पहुंची थी। बजरंग दल जिला संयोजक ने युवक को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो वह वर्ग विशेष का निकला। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उसे महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया है।
बजरंग दल जिला संयोजक अंकित चौबे ने बताया कि महाकाल मंदिर के कोटि तीर्थ पर एक युवक व एक युवती के बैठे होने की जानकारी लगी थी। इसमें युवक युवती के साथ अश्लील हरकत कर रहा था। कोटि तीर्थ पर पहुंचकर जब युवक से उसकी पहचान पूछी गई तो पहले वह अपना नाम महेश परमार बताने लगा, लेकिन बाद में वह एक वर्ग विशेष का निकला। उसका नाम कुरैशी निकला जो कि नागझिरी का निवासी है। बजरंग दल ने युवक को महाकाल थाना पुलिस के सुपुर्द करते हुए उसके खिलाफ लव जिहाद का प्रकरण दर्ज करने की मांग की है। मामले में महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जिसके बाद युवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Source link