मध्यप्रदेश

Mp News:महिला चोर ने बैंक में दिखाई हाथ की सफाई, पेट्रोल पंप मैनेजर के 50 हजार उड़ाए, Cctv में कैद हुई करतूत – Female Thief Shows Sleight Of Hand In Bank, Steals Rs 50,000 From Petrol Pump Manager


महिला चोर ने मैनेजर के 50 हजार उड़ाए
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

सीहोर के आष्टा नगर के कन्नौद रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की कृषि शाखा से एक महिला चोर ने अपनी हाथ की सफाई दिखा कर 50 हजार रुपये उड़ा दिए। बैंक में एक पेट्रोल पंप का मुनीम पैसे जमा कराने के लिए गया था। कैश काउंटर पर मैनेजर के पीछे एक महिला ने बैग में से 50 हजार रुपये बड़ी आसान से चोरी कर लिए। इसकी लिखित में शिकायत और रिपोर्ट आष्टा थाने पर भी की गई है।  

नगर के इंदौर भोपाल हाईवे पर स्थित श्री गोपाल फिलिंग स्टेशन बहादुरपुरा इंदौर रोड पर इंडियन ऑयल कंपनी का पेट्रोल पंप संचालित है। वहां पर मैनेजर विष्णु मितवाल पेट्रोल पंप का नकदी रुपया दो लाख 31 हजार 635 रुपये लेकर भारतीय स्टेट बैंक कन्नौद रोड हौंडा शोरूम के सामने वाली शाखा पर जमा कराने गया था। पुलिस की माने तो मितवाल नियमित रूप से बैंक में रुपये जमा कराने जाते हैं। शनिवार को कैश काउंटर पर मैनेजर के पीछे एक महिला ने उनके बैग में से 50 हजार रुपये चोरी कर लिए। बैंक मैनेजर से तत्काल संपर्क किया, उन्हें अपने कैमरे से फुटेज देखकर बताया और फुटेज के आधार पर आष्टा थाने पर रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई है। इस मामले में प्रभारी प्रबंधक दीपक कुमार ने कहा कि 50 हजार रुपये चोरी होने का मामला आया है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!