11केवी गुजराती स्कूल फीडर और महाजनापेठ फीडर के मेंटेनेंस के चलते बंद गुल रहेगी बिजली | Due to the maintenance of 11KV Gujarati School Feeder and Mahajanapeth Feeder, electricity will remain closed.

- Hindi News
- Local
- Mp
- Burhanpur
- Due To The Maintenance Of 11KV Gujarati School Feeder And Mahajanapeth Feeder, Electricity Will Remain Closed.
बुरहानपुर (म.प्र.)11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 20 मार्च को दो जगह मेंटेनेंस कार्य के चलते अलग अलग समय में एक एक घंटे बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। बिजली कंपनी सहायक यंत्री उच्च दाब अनुरक्षण प्रेमचंद पटेल ने बताया-11केवी गुजराती स्कूल द्वितीय फीडर का 20 मार्च को विद्युत संबंधा आवश्यक कार्य होने के कारण दोपहर 2.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। जिसके कारण हनुमान साइजिंग, आलमगंज क्षेत्र, केएल लाइन, लोहारमंडी क्षेत्र, सोनार पट्टी, सिंधी धर्मशाला, गुजराती स्कूल, कांच मंदिर क्षेत्र, सरदार पटेल कॉलोनी प्रभावित रहेंगे।
11केवी महाजनापेठ का भी होगा मेंटेनेंस
11 केवी महाजनापेठ फीडर का भी 20 मार्च को मेंटेनेंस किया जाएगा। इसके कारण दोपहर 3.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इसके कारण शिकारपुरा थाना, गौशाला प्रतापपुरा, कड़वीसा नाला, सौ खोली क्षेत्र आदि प्रभावित होंगे। कार्य की आवश्यकता के अनुसार समय कम ज्यादा भी किया जा सकता है।
Source link