Chhatarpur News:विद्युत विभाग ने बिजली काटी, आधी रात ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे विधायक नीरज दीक्षित – Electricity Department Cut Off Electricity, Mla Neeraj Dixit Sitting On Dharna With Villagers At Midnight

बिजली काटने के विरोध में धरने पर बैठे विधायक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विद्युत विभाग द्वारा बकाया बिलों की वसूली के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जब महाराजपुर विधानसभा के कई गांवों की बिजली काट दी गई और क्षेत्रीय विधायक को इस बात की जानकारी मिली तो वे आधी रात को महाराजपुर के समीपस्थ ग्राम टटम के विद्युत कार्यालय में धरने पर बैठ गए।
विधायक नीरज दीक्षित ने बताया कि उन्हें लगातार फोन पर इस आशय की जानकारी मिल रही थी कि महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा कई गांवों की बिजली काटी जा रही है। उन्होंने कहा कि चूंकि इन दिनों बच्चों की परीक्षाएं होने के साथ किसानों द्वारा थ्रेसिंग का काम किया जा रहा है, ऐसे में बिजली कटने से उन्हें भारी परेशानी हो रही है। विधायक ने बताया कि वे लगातार विद्युत विभाग के अधिकारियों और मंत्रियों से इस संबंध में बात कर भी कर रहे हैं लेकिन बावजूद इसके विभाग द्वारा बिजली काटने और कुर्की जैसी कार्रवाई की जा रही है। जिसके विरोध में वह धरने पर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि जब तक विद्युत आपूर्ति शुरू नहीं होती तब तक वे धरने पर बैठे रहेंगे और शनिवार की शाम तक यदि कुर्क किए गए वाहनों को नहीं लौटाया गया तो वे पुन: धरने पर बैठेंगे।
बता दें, कि विद्युत विभाग ने महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टटम, खिरवा, मटौंधा चौबन की बिजली काटी थी। विधायक को इस संबंध में जानकारी दी गई, जिसके बाद वे भोपाल से लौटकर सीधे टटम पहुंचकर धरने पर बैठ गए।
Source link