Mp News:शहडोल में पिता तो कहीं जीजा और दोस्त ने किया दुष्कर्म, तीन मामले आए सामने – Mp News: Father, Brother-in-law And Friend Raped In Shahdol, Three Cases Came To The Fore

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
शहडोल जिले में इन दिनों महिला अपराधों में इजाफा हुआ है। आए दिन दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। अमलाई में पिता ने अपनी ही बेटी के साथ दुष्कर्म किया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है। वहीं, कोतवाली थाना क्षेत्र में जीजा ने साली के साथ दुष्कर्म किया। अब जैतपुर के झींक बिजुरी में दोस्त ने अपनी दोस्त के साथ दुष्कर्म किया है। यह सब मामले 24 घंटे में दर्ज हुए हैं।
जैतपुर के झींक बिजुरी चौकी अंतर्गत 20 वर्षीय युवती के साथ शादी का झांसा देकर 26 वर्षीय चंद्रभान सिंह गौड़ ने दुष्कर्म किया है। युवती ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी चंद्रभान सिंह गौड़, उम्र-26 वर्ष, कोतमा जिला अनूपपुर का रहने वाला है। झींक बिजुरी की रहने वाली 20 वर्षीय युवती को उसने प्रेम जाल में फंसाया। फिर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब युवती ने शादी करने की बात कही तो आरोपित मुकर गया। इस पर युवती मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंची है। मामले में आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत पुलिस ने अपराध दर्ज किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Source link