मध्यप्रदेश
Saint Rampal Maharaj’s satsang held on LED in Indore | इंदौर में हुआ संत रामपाल महाराज का एलईडी पर सत्संग: कनकेश्वरी मैदान पर बड़ी संख्या में जुटे अनुयायी, सत्संग के दौरान दहेज मुक्त विवाह भी हुआ – Indore News

इंदौर10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर के कनकेश्वरी गरबा ग्राउंड में 5 मई को संत रामपाल महाराज के सत्संग का आयोजन हुआ। यह आयोजन संत रामपाल महाराज के अनुयायियों द्वारा एलईडी के माध्यम से कराया गया। सत्संग में संत रामपाल ने बताया कि जीव हमारी जाति है। उन्होंने कहा- मानव धर्म हमारा हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई धर्म नहीं कोई न्यारा। उन्होंने बताया कि जाति के भेदभाव छोड़कर सभी के साथ समान व्यवहार करना चाहिए यही मानव धर्म है। सत्संग में दौरान एक जोड़े का दहेज मुक्त विवाह भी कराया गया।

सत्संग में मौजूद विधायक रमेश मेंदोला एवं अनुयायी।
विधायक रमेश मेंदोला भी थे मौजूद
Source link