100 गाड़ियों से घंटों तक पुलिस ने किया पीछा, फिल्मी अंदाज में ऐसे पकड़ा गया अमृतपाल

नई दिल्ली. पंजाब पुलिस ने खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को नाटकीय घटनाक्रम के बीच शनिवार को आखिरकार गिरफ्तार (Amritpal Singh Arrest) कर लिया है. अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के बाद अमृतसर के पास उसके गांव जल्लुपुर में पैरामिलिट्री फोर्स तैनात कर दी गई है. इसमें रैपिड एक्शन फोर्स, सीआरपीएफ और पुलिस की कई टीमें तैनात की गई हैं. गांव में पुलिस की बड़ी तैनाती की गई है जिसके चलते पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है.
सूत्रों ने सीएनएन-न्यूज18 को बताया कि विवादास्पद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पंजाब पुलिस ने जल्लुपुर खेड़ा गांव से गिरफ्तार किया. 100 पुलिस कारों ने अमृतपाल सिंह का तेजी से पीछा किया गया जिसके बाद उस गिरफ्तार कर लिया. इससे पहले अमृतपाल सिंह के छह सहयोगियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था.
ये भी पढ़ें- ‘जी-20 इवेंट के बाद और मूसेवाला की बरसी से पहले’, अमृतपाल पर क्याें हुआ बड़ा एक्शन, जानें वजह
राज्य सरकार के संपर्क में गृह मंत्रालय
अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की गई. इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए थे. पंजाब में पहले कई जगहों पर इसके बाद पूरे राज्य का ही इंटरनेट कनेक्शन बंद कर दिया गया था. पंजाब के मौजूदा हालातों के मद्देनजर गृह मंत्रालय लगातार पंजाब सरकार के संपर्क में है. राज्य पुलिस की सहायता के लिए केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियों को अलर्ट पर रखा गया है.
अमृतपाल सिंह और उसके समर्थक काफी देर से पुलिस से बचने का प्रयास कर रहे थे. इसी दौरान ‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा गया था और उसका एक सहयोगी को यह कह रहा था कि पुलिसकर्मी ‘भाई साहब’ (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं. एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं.
पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amritpal Singh, Khalistan, Punjab
FIRST PUBLISHED : March 18, 2023, 17:22 IST
Source link