Indore News:कमल नाथ पहुंचे महू, मृतक के परिजनों से कहा- सरकार प्रभावितों के खिलाफ की एफआईआर वापस लें – Kamal Nath Reached Mhow, Told The Relatives Of The Deceased – The Government Should Withdraw The Fir Against

कमल नाथ पहुंचे महू
– फोटो : amar ujala digital
विस्तार
महू के गवली पलासिया में पुलिस की गोली से मारे गए युवक के घर शनिवार को प्रदेश के पूर्व मुुख्यमंत्री कमल नाथ पहुंचे। वे परिजनों से मिले और कहा कि महू की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैै। दुख की इस घड़ी में कांग्रेस परिवार के साथ है। हमने विधानसभा में सवाल उठाया था कि प्रभावित परिवार के सदस्यों पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया हैै। इसे वापस लेना चाहिए। गृह मंत्री ने एफआईआरर वापस लेने की बात कही है।
नाथ के दौरे के मद्देनजर जिला कांग्रेस ने महू के माधवपुरा में हैलीपेड बनाया था। सुबह 10 बजे कमल नाथ हैलीकाप्टर से गांव पहुंचे। यहां जिलाकांग्रेस अध्यक्ष सदाशिव यादव, अंतर सिंह दरबार ने उनसे भेंट की और वे पुलिस की गोली से मृत भेरुलाल के परिजनों से मिलने माधवपुरा पहुंचे। उनके साथ विधायक बाला बच्चन, विजय लक्ष्मी साधौ, शोभा अेाझा सहित अन्य नेता मौजूद थे।
आदिवासियों पर प्रदेश में सबसे ज्यादा अत्याचार
कमल नाथ ने मीडिया से चर्चा में कहा कि भाजपा ने विकास का काम नहीं किया। उसके पास केवल पुलिस, प्रशासन और पैसा बचा है। उसका गलत उपयोग वह कर रही है। इस बार कांग्रेस की सरकार बनेगी, तब आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होगा। नाथ ने कहा कि अभी मध्य प्रदेश आदिवासियों पर अत्याचार के मामले में पहले स्थान पर है। भेरुलाल के परिजनों से मिलने के बाद कमल नाथ मंडलेश्वर के लिए रवाना हो गए।
वे यहां करंट लगने से हुई मृत युवती के परिजनों से मुलाकात करेंगे। हम आपको बता दें कि महू में एक युवती की मौत के बाद आदिवासी परिवारों ने आरोप लगाया कि युवती का रेप कर हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने यदूनंद पाटीदार के खिलाफ 302 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। युवती की मौत के बाद भीड़ ने थाने पर पथराव कर दिया। जवाब में पुलिस को आंसू गैस के गोले के साथ फायरिंग भी करना पड़ी थी। इस दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई थी।
Source link