स्पोर्ट्स/फिल्मी

Ashes 2nd Test: एक बदलाव के साथ उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम, तूफानी गेंदबाज की हुई वापसी, ऐसी है दोनों प्लेइंग 11 | Ashes 2023 2nd Test: England opt to ball, while Mitchell Starc back in Team, Here are both playing 11

Cricket

oi-Antriksh Singh

Google Oneindia News


Ashes
2023
2nd
Test
Playing
11:

इंग्लैंड
और
ऑस्ट्रेलिया
(ENG
vs
AUS)
के
बीच
प्रतिष्ठित
एशेज
सीरीज
का
दूसरा
टेस्ट
मैच
लंदन
के
ऐतिहासिक
क्रिकेट
ग्राउंड
लॉर्ड्स
में
शुरू
हो
चुका
है।
यहां
पर
इंग्लैंड
ने
टॉस
जीतकर
पहले
गेंदबाजी
करने
का
फैसला
किया
है।

इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
ने
पहले
टेस्ट
मैच
से
पूर्व
ही
अपनी
प्लेइंग
इलेवन
की
घोषणा
की
थी
और
इस
बार
भी
मेजबानों
ने
अपनी
टीम
का
ऐलान
एक
दिन
पहले
ही
कर
दिया
है।

Ashes 2023 2nd Test playing 11

इंग्लैंड
क्रिकेट
टीम
अपने
ऑलराउंडर
मोईन
अली
के
बिना
उतर
रही
है
जिनको
उंगली
की
चोट
ने
बाहर
कर
दिया
है
और
उनके
स्थान
पर
प्लेइंग
इलेवन
में
तेज
गेंदबाज
जोश
टोंग
खेलेंगे।
लॉर्ड्स
क्रिकेट
ग्राउंड
की
पिच
एजबेस्टन
की
तुलना
में
शुरुआती
दो
दिनों
में
तेज
गेंदबाजों
को
मदद
कर
सकती
है,
जिसके
लिए
दोनों
ही
टीमों
के
पास
अच्छा
खासा
पेस
अटैक
मौजूद
है।

ऑस्ट्रेलियाई
पेस
अटैक
में
स्कॉट
बोलेंड
की
जगह
अनुभवी
मिशेल
स्टार्क
की
वापसी
हो
चुकी
है।
बोलेंड
बढ़िया
गेंदबाज
हैं
लेकिन
दुर्भाग्य
से
उनको
इस
सप्ताह
बाहर
बैठना
पड़ेगा।

वहीं,
इस
मुकाबले
में
इंग्लैंड
के
तेज
गेंदबाज
जेम्स
एंडरसन
से
काफी
उम्मीदें
होंगी
जो
एजेबस्टन
में
काफी
फीके
लगे
थे।
दूसरी
ओर
पहले
टेस्ट
की
करीबी
हार
के
बाद
बेन
स्टोक्स
भी
बैजबॉल
अप्रोज
का
इस्तेमाल
कहीं
ज्यादा
व्यावहारिक
तरीके
से
करने
के
बारे
में
सोच
रहे
होंगे।

लंदन
में
इस
दौरान
पांचों
दिन
मौसम
का
हाल
कैसा
रहेगा,
इसको
आप
नीचे
दिए
गए
लिंक
पर
क्लिक
करके
पढ़
सकते
हैं
लेकिन
बारिश
इस
मुकाबले
में
भी
बीच-बीच
में
अपना
दखल
देती
रहेगी।


इसे
भी
पढ़ें-

Ashes
2023:
दूसरे
टेस्ट
मैच
में
पांचों
दिन
कैसा
रहेगा
लॉर्ड्स
में
मौसम
का
हाल,
कब-कब
बारिश
बिगाड़ेगी
खेल


दोनों
टीमों
की
प्लेइंग
11
इस
प्रकार
है-


इंग्लैंड
(प्लेइंग
इलेवन):

जैक
क्रॉली,
बेन
डकेट,
ओली
पोप,
जो
रूट,
हैरी
ब्रूक,
बेन
स्टोक्स
(कप्तान),
जॉनी
बेयरस्टो
(विकेटकीपर),
स्टुअर्ट
ब्रॉड,
ओली
रॉबिन्सन,
जोश
टोंग,
जेम्स
एंडरसन


ऑस्ट्रेलिया
(प्लेइंग
इलेवन):

डेविड
वार्नर,
उस्मान
ख्वाजा,
मार्नस
लाबुशेन,
स्टीवन
स्मिथ,
ट्रैविस
हेड,
कैमरन
ग्रीन,
एलेक्स
कैरी
(विकेटकीपर),
मिशेल
स्टार्क,
पैट
कमिंस
(कप्तान),
नाथन
लियोन,
जोश
हेजलवुड

Recommended
Video

Ashes
2023:
Australia
और
England
की
इस
गलती
पर
ICC
ने
लगाया
जुर्माना,
जानें
वजह
|
वनइंडिया
हिंदी

English summary

Ashes 2023 2nd Test: England opt to ball, while Mitchell Starc back in Team, Here are both playing 11


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!