अजब गजब

rajasthan CM Ashok Gehlot in Assembly announced 19 new districts know details । सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान-50 जिलों वाला राज्य होगा राजस्थान, बनेंगे 19 नए जिले, जानें कौन-कौन

Image Source : ANI
सीएम अशोक गहलोत का बड़ा ऐलान

राजस्थान: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में बड़ा ऐलान किया है और कहा है कि राज्य में 19 नए जिले और 3 नए संभाग बनेंगे। अशोक गहलोत ने कहा कि हमें राज्य में कुछ नए जिलों के गठन की मांगें मिलीं। हमने इन प्रस्तावों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था और हमें अंतिम रिपोर्ट मिल गई है … मैं अब राज्य में नए जिलों के गठन की घोषणा करता हूं। सीएम की घोषणा के मुताबिक राजस्थान में अब ये 19 नए जिले शामिल हो गए हैं और अब राजस्थान 50 जिलों वाला राज्य बन गया है।

ये हैं 19 नए जिले

अनूपगढ़ (श्रीगंगानगर)

बालोतरा (बाड़मेर)

ब्यावर (अजमेर)

 डीग (भरतपुर)​​​​​​​

 डीडवाना-कुचामनसिटी (नागौर)

 दूदू (जयपुर)

 गंगापुर सिटी (सवाईमाधोपुर)

 जयपुर-उत्तर

 जयपुर-दक्षिण

 जोधपुर पूर्व

 जोधपुर पश्चिम

केकड़ी (अजमेर)

 कोटपूतली-बहरोड़ (जयपुर)

 खैरथल (अलवर)

 नीम का थाना (सीकर)

 फलोदी (जोधपुर)

 सलूंबर (उदयपुर)

 सांचोर (जालोर)

शाहपुरा (भीलवाड़ा) 

इसके अलावा बांसवाड़ा, पाली, सीकर नए संभाग बनाए गए हैं। अब राजस्थान में कुल 50 नए जिले और 10 संभाग हो गए हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने यह सभी घोषणाएं बजट पर बहस के जवाब में की है।

ये भी पढ़ें:

राजस्थान: सिरोही में भीषण हादसा, ट्रेलर और पिकअप आपस में भिड़े, दो की मौत

2 से ज्यादा बच्चों को जन्म देने पर मिलेगी 50 हजार रुपए की एफडी, इस वजह से लिया गया ये फैसला




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!