श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में गौरैया संरक्षण विषय पर हुआ पोस्टर प्रदर्शन एवं वीडियों मेंकिंग का आयोजन

छतरपुर। श्री कृष्णा विश्वविद्यालय में गोरैया संरक्षण विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता और वीडियो मेकिंग का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने पोस्टर प्रदर्शन एवं वीडियो मेंकिंग में अपना प्रदर्शन किया। पोस्टर प्रदर्शन एवं वीडियो मेंकिंग में विद्यार्थियों ने दर्शाया कि कैसे समाज में गौरैया चिड़िया विलुप्त हो रही है उसको हमें कैसे अपने घरों में और दुनिया में बचाना है। पोस्टर्स में छात्राओं ने कई तरीके की पेंटिंग्स बनाकर गौरैया से अपनापन दर्शाया है। प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों में आकाश गौतम, अर्जुन यादव, पारस मिश्रा, अंजलि पटेल, रश्मि मिश्रा, ऋषि भार्गव, अंशुल शर्मा, प्रवीन गुप्ता, निकिता सचान, विनीता पटेल, अनुष्का जैन, दिनेश कुशवाहा, आयुष, संस्कृति गुप्ता, पूजा कुशवाहा, बलराम पटेल, दीपांश आदि शामिल रहे।

निर्णायक मंडल में डॉ. आनन्द चौरसिया, श्रीमती मेघना मिश्रा एवं श्रीमती भक्ति अग्रवाल उपस्थित रहे।पोस्टर प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक डॉ. निहारिका तिवारी, डॉ. निकेत मिश्रा एवं वीडियो मेंकिंग कार्यक्रम संयोजक प्रिंसी पाठक, प्रतीक्षा तिवारी ने गौरैया संरक्षण पर विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि हमारी आधुनिक जीवन शैली गौरैया को सामान्य रूप से रहने के लिये बाधा बन गयी है। पेडों की अन्धाधुंध कटाई, खेतों में कृषि रसायनों का अधिक से अधिक प्रयोग और टेलीफोन टावर से निकलने वाली तरंगे इनके जीवन के लिये प्रतिकूल है। एक समय था जब हमारे घरों में इस पक्षी के घोंसले नजर आते थे और इनकी मीठी आवाज से ही हमारी सुबह होती थी। अब यदा कदा गाँव में ही इसको हम देख पाते हैं। गौरेया को बचाने के लिए नए-नए उपकरण बनाए उनके निवास, भोजन और पानी के लिए घरों में ही पानी की व्यवस्था की जानी चाहिए जिससे कि घरों में पक्षी बसेरा बना सकें। सभी ने शपथ लेकर गौरैया पक्षी के संरक्षण के प्रति जागरूक रहने का संकल्प लिया है।