Vaishya Mahasammelan organized a blood donation camp in Bhopal | वैश्य महासम्मेलन ने भोपाल में किया रक्तदान शिविर का आयोजन: युवा इकाई ने दिया जीवन बचाने का संदेश, डॉक्टरों ने रक्तदान का महत्व समझाया – Bhopal News

वैश्य महासम्मेलन मध्य प्रदेश की युवा इकाई ने शनिवार को रेड क्रॉस हॉस्पिटल भोपाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। यह कार्यक्रम संगठन के संस्थापक और पूर्व सांसद स्वर्गीय नारायण प्रसाद गुप्ता (नाना जी) की पुण्यतिथि पर आयोजित किया गया।
.
शिविर का नेतृत्व युवा इकाई के जिला अध्यक्ष तरुण गुप्ता ने किया। कार्यक्रम में डॉक्टरों ने रक्तदान के महत्व और इससे जीवन बचाने की प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर संगठन के मुख्य संरक्षक और पूर्व मंत्री उमाशंकर गुप्ता, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष योगेश गुप्ता, जिला प्रभारी वरुण गुप्ता, मीडिया प्रभारी योगेश गुप्ता, कार्यक्रम प्रभारी मोहित गुप्ता, संभाग प्रभारी डॉ. अमित गुप्ता और महामंत्री रोहित गुप्ता समेत कई गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान कर समाज और राष्ट्र के प्रति अपना योगदान दिया। इस पहल से युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया गया।
Source link