मध्यप्रदेश
25 students of CM Rise School BHEL selected | CM राइज स्कूल भेल के 25छात्रों का चयन: एनसीसी कैंप में मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग और ड्रिल का लेंगे प्रशिक्षण – Bhopal News

राजधानी के भेल (बरखेड़ा) स्थित सीएम राइज महात्मा गांधी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 25 विद्यार्थी लेंगे एनसीसी की विशेष ट्रेनिंग। भोपाल के मैनिट में 20 से 29 जून तक आयोजित एनसीसी कैंप में छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित किया जाएगा।
.
विद्यार्थी गुरुवार को एनसीसी ट्रेनिंग के लिए मैनिट रवाना हुए। एनसीसी अधिकारी चित्रेश सावले ने बताया कि बच्चों का चयन वार्षिक प्रशिक्षण कैंप में हुआ था। ट्रेनिंग के दौरान कैडेट्स को मैप रीडिंग, वेपन ट्रेनिंग, ड्रिल व अन्य प्रकार की एक्टिविटी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस अवसर पर स्कूल की प्राचार्य हेमलता परिहार और एनसीसी अधिकारी ने कैडेट्स को उज्जवल भविष्य की कामना के साथ बधाई व शुभकामनाएं दी।
Source link