Women said- Congress MLA beat them by holding their hair, FIR registered | महिलाएं बोलीं- कांग्रेस विधायक ने बाल पकड़कर पीटा, FIR: MLA ने कहा- आरोप गलत, उल्टा मेरे पीएसओ से झूमाझटकी की – Gwalior News

सोमवार को ग्रामीणों ने एसपी से विधायक की शिकायत की है।
ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ मारपीट, महिलाओं से अभद्रता का मामला दर्ज किया गया है। आदिवासी महिलाओं का आरोप है कि विधायक ने उन्हें बाल पकड़कर पीटा है।महिलाओं ने सोमवार को एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया से शिकायत की।
.
महिलाएं महाराजपुरा के मऊ पहाड़ी की रहने वाली हैं। विधायक ने सभी आरोपों को झूठा बताया है। उनका कहना है कि महिलाओं ने उनके पीएसओ की सर्विस रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की, झूमाझटकी भी की।
गांव में बिजली समस्या को लेकर विधायक के पास गए थे
सोमवार दोपहर करीब 3 बजे 15 से 20 लोग एसपी ऑफिस पहुंचे। इनमें 10 महिलाएं और बाकी पुरुष थे। गांव की मुन्नी लोधी ने एसपी धर्मवीर सिंह भदौरिया को बताया, ‘उनके गांव मऊ में करीब 250 घर हैं। यहां बिजली की समस्या है। इससे पहले भी ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर चार बार विधायक के पास जा चुके हैं। हर बार आश्वासन देकर टरका दिया गया।
मुन्नी देवी ने बताया, सोमवार सुबह करीब 10 बजे एक बार फिर विधायक साहब सिंह गुर्जर से मिलने करीब 50 लोग पहुंचे। विधायक ने बिना बात सुने अभद्रता से बात की। घर से निकाल दिया। घर के बाहर चर्चा कर रहे थे, तब विधायक आए और बोले- कौन क्या बोल रहा है। इतना कहकर मुझे बाल पकड़कर पटक दिया। नातिन ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी पीटा।
रामकली ने बताया, ‘मुझसे और बेटे के साथ मारपीट की गई। जब थाने जाने की बात कही, तो विधायक ने कहा कि क्या करेंगे एसपी, आईजी। मैं ही एसपी और आईजी हूं।’
ग्रामीण सोमवार दोपहर करीब 3 बजे विधायक की शिकायत करने एसपी ऑफिस पहुंचे थे।
विधायक बोले- पीएसओ की पिस्टल छीनने की कोशिश
विधायक साहब सिंह ने कहा, कुछ महिलाएं आई थीं। मैंने उनके सामने ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने के लिए संबंधित एई से बात की। इस पर एई ने कहा कि वह प्रस्ताव बनाकर भेजते हैं, लेकिन महिलाएं आज ही ट्रांसफॉर्मर लगवाने की बात कहते हुए चिल्लाने लगीं। मैंने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से भी बात की। उन्हें पत्र भी लिखा था।
महिलाएं हंगामा कर रही थीं। बाद में मेरे पीएसओ योगेन्द्र से पिस्टल छीनने की कोशिश की। उन्हें समझाकर रवाना कर दिया। महिलाएं थीं इसलिए शिकायत नहीं कराई। बाद में इनके एसपी ऑफिस पहुंचने की सूचना मिली, तब पीएसओ को थाने भेजा और लिखित शिकायत दी।
एएसपी बोले- विधायक से सीसीटीवी मांगे थे, लेकिन नहीं मिले
एएसपी शियाज केएम ने बताया कि महिलाओं की शिकायत के बाद विधायक से घर में लगे सीसीटीवी फुटेज मांगे थे, लेकिन उन्होंने बताया कि सीसीटीवी खराब हैं। इनके मोबाइलों की जांच की जाएगी। विधायक समेत उनके समर्थकों के खिलाफ विश्वविद्यालय थाने में केस दर्ज किया गया है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
महिलाएं बोलीं- मोबाइल से वीडियो डिलीट करवाए
विधायक साहब सिंह गुर्जर का कहना है, ‘हमारे यहां CCTV लगे हैं, लेकिन तीन से चार महीने से खराब हैं। इस कारण घटना रिकॉर्ड नहीं हो सकी है। वहीं, शिकायतकर्ता मुन्नी देवी का कहना है कि हमारे साथ गए कुछ लोगों ने वीडियो बनाए थे। विधायक और उनके लोगों ने बंधक बना लिया और मोबाइल चेक कर वीडियो डिलीट कर दिए।
Source link