दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को नोटिस भेजा, पीड़ितों की जानकारी मांगी, जानें पूरी खबर | Delhi Police has issued notice to Rahul Gandhi to give details about those victims who approached him regarding t

राहुल गांधी
नयी दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी को एक नोटिस दिया है, जिसमे राहुल गांधी से पूछा गया है कि उन पीड़िताओं की डिटेल्स शेयर करें जिन्होंने यौन उत्पीड़ृन की शिकायत राहुल गांधी से की थी। सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के बयान पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से कुछ सवाल किया है और उनसे जवाब मांगा है।
दरअसल, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में राहुल गांधी ने एक बयान दिया था । उन्होंने कहा था कि मैंने सुना है महिलाओं का यौन उत्पीड़न और शारीरिक शोषण किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने राहुल गांधी से पीड़ितों की डिटेल्स मांगी है ताकि उन्हें सुरक्षा दी जा सके। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान श्रीनगर में कहा था कि उन्हें महिलाओं के यौन उत्पीड़न की शिकायतें मिली हैं।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक इस संबंध में नोटिस देने के लिए दिल्ली पुलिस की टीम राहुल गांधी के घर गई थी। इस नोटिस को खुद राहुल गांधी ने रिसीव किया।