मध्यप्रदेश

एक-दूसरे पर जमकर उड़ाया गुलाल, सामाजिक प्रतिनिधियों को किया सम्मानित | Gulal was blown on each other, social representatives were honored

बालाघाट28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महिला कांग्रेस ने सर्व समाज के लोगों की मौजूदगी में नगर के सुजान धर्मशाला में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की बधाई दी। इस दौरान महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रचना लिल्हारे ने सर्व समाज के उपस्थित प्रतिनिधियों को शॉल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

सामाजिक लोगों ने समारोह में की शिरकत

महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रचना लिल्हारे ने कहा कि होली मिलन समारोह का आयोजन हम सभी में प्रेम और सौहार्द्र बनाने की मंशा से किया गया था। वर्तमान में जिस तरह से आपसी मतभेद, धर्मों और जातियों को लेकर माहौल खराब है, उसे मिटाकर प्रेम और भाईचारा स्थापित करना है। जिससे सर्वसमाज और सर्व धर्म में स्नेह बना रहे। जिसे देखते हुए शहर कांग्रेस कमेटी, एनएसयूआई, सेवादल ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया था। कार्यक्रम में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं और सामाजिक प्रतिनिधियों ने भी अपने-अपने विचार रखते हुए कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि समय की आवश्यकता है कि आपसी द्वेष के इस माहौल में आपस में प्रेम और भाईचारा बना रहे।

इनका किया सम्मान

होली मिलन समारोह में महिला कांग्रेस द्वारा ब्राम्हण समाज से मधु शर्मा, सुधीर तिवारी, आशु जोशी, क्षत्रिय राजपूत महासभा से यशवंतसिंह बैस, साहू समाज से कैलाश साहू, पूज्य सिंधी पंचायत समिति से अमर मंगलानी निरंकारी, आयाराम युवा मंडल से राजु बुधवानी, विनोद तेजवानी, मनोज चादवानी, वैश्य समाज से संदीप नेमा, यादव महासभा से भीम फुलसुंघे, लोधी समाज से गौरीशंकर मोहारे, सुखदेव मुनी कुतराहे, पन्नालाल कुतराहे, सिक्ख समाज से जसबीरसिंह सौंधी, आयाराम महिला मंडल से पूजा विधानी, कंचन मोहनानी, बौद्ध महिला संगठन से वंदना रंगारे, पंवार क्षत्रिय महासभा से शेषराम राहंगडाले, युवा क्षत्रिय महासभा से बाला बिसेन, जैन समाज से संतोष देवड़िया, कलार समाज से नरेन्द्र धुवारे सहित अन्य सामाजिक और धार्मिक बंधुओं का शॉल, श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मान किया।

ये लोग रहे मौजूद

महिला कांग्रेस के होली मिलन समारोह में प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव पुष्पा बिसेन, भीम फुलसुंघ, अनूपसिंह बैस, रूकमणी माहुले, त्रिलोकचंद कोचर, मनोहर अग्रवाल, अंजु जायसवाल, जुगल शर्मा, संतोष जैन, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दयाल वासनिक, सेवादल जिलाध्यक्ष जीतु बर्वे, अल्लारक्खा, बालकृष्ण बिसेन, निर्मल सोनी, सुरेश मूलचंदानी, धर्मेन्द्र बोपचे, ईश्वरीप्रसाद चौधरी, शेख चांद, अनीस खान, मयूर मोटवानी, राजेश ठाकुर, शानु राय, शेफाली बुधरानी, जुबेदा अंसारी, मिथलेश गुप्ता, उषा सिंह, कुसुम नगपुरे, संध्या बावने, रंजना चौहान, लाजवंती, अमर बिसेन, रामभाऊ पंचेश्वर, विनोद बंशकार, नितिन शिवहरे, शिवम विश्वकर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!