स्पाइस जेट के पायलट को फ्लाइट में होली मनाना पड़ा महंगा! सर्विस से हटाए गए, ये रहा कारण

हाइलाइट्स
फ्लाइट में गुजिया खाते समय पायलट ने कोल्ड ड्रिंक कप को सेंटर कंसोल के ऊपर रखा था
पायलटों की गैरजिम्मेदारी दिखाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई
स्पाइसजेट के दोनों पायलटों को एक जांच लंबित होने तक ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है
नई दिल्ली. फ्लाइट ऑपरेट करते समय गैर-जिम्मेदाराना ढंग से होली मनाने (Holi Celebration in Flight) के कारण स्पाइसजेट के दो पायलटों को सर्विस से हटा दिया गया है. पिछले बुधवार को दिल्ली-गुवाहाटी फ्लाइट (Delhi Guwahati Flight) में गुजिया (Gujiya) खाते समय दोनों ने फ्लाइट डेक के सेंटर कंसोल के ऊपर कोल्ड ड्रिंक का एक कप रखा था, जो थोड़ा सा भी छलकने से सुरक्षा को प्रभावित कर सकता था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक पायलटों की गैरजिम्मेदारी दिखाने वाली तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई थी. इसमें देखा जा सकता है कि पायलट कंसोल पर गुजिया और एक गिलास कॉफी रखे हुए थे. स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा कि मामले की जांच पूरी होने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी. प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पायलटों को एक जांच लंबित होने तक ऑफ-रोस्टर कर दिया गया है.
स्पाइसजेट के कॉकपिट के अंदर भोजन खाने पीने के लिए एक सख्त नीति है जिसका सभी फ्लाइट क्रू द्वारा पालन किया जाता है. जांच पूरी होने के बाद उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने मंगलवार को एयरलाइन से चालक दल के सदस्यों की तुरंत पहचान करने और उनके खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था, जिसके बाद कथित तौर पर यह कार्रवाई की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Flight Pilot, Holi, Spicejet
FIRST PUBLISHED : March 16, 2023, 16:16 IST
Source link