बिजली उपभोक्ताओं की शिकायत पर उपभोक्ता निवारण फोरम करेगा सुनवाई | Consumer Redressal Forum will hear on the complaints of electricity consumers

भिंड16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फाेटो।
भिंड में बिजली उपभोक्ताओं की समस्या पर सुनवाई 16 मार्च को विद्युत उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम करेंगा। फोरम वृत्त कार्यालय वाटर वर्क्स रोड पर सुबह साढ़े 11 बजे से डेढ़ बजे तक बैठेंगे। यहां बिजली बिल, मीटर संबंधी, कनेक्शन संबंधी अन्य शिकायतों की सुनवाई की जाएगी। इन शिकायतों के निराकरण के लिए जो उपभोक्ता आवेदन लेकर आएंगे, उनकी शिकायतों के निराकरण हेतु आवेदन प्राप्त कर सुनवाई की जावेगी। वृत्त स्तरीय गठित उपभोक्ता निवारण फोरम की बैठक कर सुनवाई प्रति माह द्वितीय एवं चतुर्थ शुक्रवार को आयोजित होगी। ये शिविर विद्युत उपभोक्ताओं के हितों की बात को प्रमुखता से सुनेगा। विद्युत बिलो से संबंधित उचित शिकायतों के निराकरण हेतु वृत स्तरीय गठित उपभोक्ता शिकायत निवारण फोरम द्वारा सुनवाई की जाएगी और शिकायत पर निवारण फोरम का लाभ प्राप्त करेंगे।
Source link